Type Here to Get Search Results !

Teacher Suspend : स्कुल प्रांगड में गाली गलौज करने व रसोई कक्ष में आग लगाने वाला प्राथमिक शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज

0

स्कुल प्रांगड में गाली गलौज करने व रसोई कक्ष में आग लगाने वाला प्राथमिक शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज 


अमरवाड़ा //उग्रप्रभा//

 अमरवाडा विकासखंड के  संकुल केन्द्र पौनार के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया मानु मे पदस्थ प्रधान पाठक रामप्रसाद मर्सकोले आए दिन शिक्षा के मंदिर में शराब नशा करके पहुंचता था। स्कुल प्रांगण में खडा होकर माँ बहन की गाली गलौज बिना नाम लिये कभी भी तेज आवाज में करना आतदन प्रवृति हो गई थी। अभिभावक एवं मौहल्ले के लोग शिक्षक से लंबे समय सें परेशान थे। क्षेत्रीय गांव का निवासी होने के कारण गांव के लोग ध्यान नही  देते थे। कई बार स्कूल प्रांगण में नशा की धूत में कपडे उतार कर गाली गलौज करते हुए लोगो ने देखा सुना लेकिन उच्च अधिकारियों को शिकायत नही किया।

गुरुवार को शिक्षक नें रसोई कक्ष में लगा दी आग रसोईया घबराकर भागी बहार

गुरुवार के दिन प्रधानपाठक रामप्रसाद मर्सकोले शाला पंहुचे और अचानक स्कुल प्रांगण में खडे होकर जौर -  जौर सें गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा और रसोई कक्ष में जाकर आग लगा दी पास में गैस टंकी रखी हुई थी। रसोईया घबराकर बहार निकली और आस पास के लोगो को आवाज लगाई। कुछ अभिभावक एवं रहवासी पंहुचे। शिक्षक को समझाने का प्रयास किया गया तो शिक्षक के द्वारा अभिभावको को ही स्कुल के अंदर गाली गलौज करने लगा अभिभावक लामबंद हो गये और भयानक विवाद की स्थिति बन गई तत्काल उग्र प्रभा समाचार संपादक को सुचना दी।

उग्र प्रभा समाचार संपादक मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम को कलेक्टर एसडीएम बीईओ बीआरसी को फोन के माध्यम से कराया अवगत

उग्र प्रभा समाचार संपादक नीलेश डेहरिया मौका स्थल शासकीय प्राथमिक शाला में पंहुचे रसोई कक्ष के अंदर आग भनक रही थी और शिक्षक अभिभावक के साथ गाली गलौज कर रहा था। शिक्षा के मंदिर में आंतक बच्चो के बीच डर का माहौल बनाया हुआ था। जिसकी जानकारी तत्काल अमरवाड़ा एसडीएम बीईओ बीआरसी एवं कलेक्टर को फोन व्हाट्सएप के माध्यम दी गई।तत्काल जनशिक्षक एवं विभागीय अधिकारी  शाला पंहुचकर निरीक्षण किया।जहां कई अनियमितता पाई गई। 

जिला शिक्षा अधिकारी नें तत्काल निलंबन की कार्यवाही

 जनशिक्षक एवं विभागीय अधिकारी के  द्वारा तत्कालीन निरीक्षण  किया गया इस दौरान कई अनियमितता पाई गई। शाला परिसर में गंदगी का अंबार एवं शौचालय में ताला लगाकर रखा गया मध्यान भोजन के दौरान छात्रों को प्लेट धुलवाने के लिए नदी भेजना रसोई कक्ष में आग लगाना पाया गया एवं प्रत्यक्षदर्शी अभिभावक एवं रसोईया के द्वारा  बताया गया कभी भी स्कुल प्रांगड में बहार निकल कर गंदी गंदी गाली जौर जौर से देता है। कभी नशा की धूत में कपडे उतार लेता है पुराने घटनाक्रम को भी बताया गया। जिसका पंचनामा तैयार कर अभिभावक रहवासी प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा हस्ताक्षर किया गया। अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे बीआरसी अमरवाड़ा विनोद वर्मा बीईओ  अविनाश दीक्षित के द्वारा जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी गौपाल सिंह बंघेल के द्वारा तत्काल आदेश जारी कर शिक्षक पर निलंबन के कार्रवाई कर निलंबन अवधि मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय छिंदवाड़ा किया गया

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ