Type Here to Get Search Results !

बैडमिंटन खेलने के दौरान एट्रोसिटी मजिस्ट्रेट मोहित दीवान हृदय गति रूकने से मृत्यु

0

बैडमिंटन खेलने के दौरान एट्रोसिटी मजिस्ट्रेट मोहित दीवान हृदय गति रूकने से मृत्यु 


छिंदवाड़ा // उग्र प्रभा //देवेंद्र वर्मा 

जिला एवं सत्र न्यायालय छिंदवाड़ा में पदस्थ विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी मोहित दीवान साब का आज सुबह सतपुड़ा क्लब में बैडमिंटन खेलने के दौरान अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया है मोहित दीवान जो  कि 48 वर्ष की उम्र के हैं और मूलतः रायपुर  छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में इनका स्वभाव सरल और अनुशासन प्रिय रहा है इनके पिताजी का भी पूर्व में स्वर्गवास हो चुका है मोहित दीवान  का स्वर्गवास हो जाने से न्याय जगत में अपूर्ण क्षति हुई है जिला अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा ने गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संदेश से न्याय परिवार में मातम छा गया विदित हो कि विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी छिंदवाड़ा में इनके पहले  इसी पद पर जो मजिस्ट्रेट थे वह भी एक्सपायर हो चुके थे कस्तबार साहब।जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में विशेष न्यायाधीश के पद पर लगातार दूसरे न्यायाधीश की मृत्यु की सूचना से न्याय जगत हैरान है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ