Type Here to Get Search Results !

अमरवाडा सीईओ एम आर मेहरा शासकीय सेवा सें हुए सेवानिवृत्त

0

 अमरवाडा सीईओ एम आर मेहरा शासकीय सेवा सें हुए सेवानिवृत्त 


अमरवाडा के इतिहास पहली बार किसी शासकीय सेवक को दी गई धूमधाम के साथ भावभीनी विदाई

रिपोर्ट - नीलेश डेहरिया संपादक 

अमरवाड़ा //उग्र प्रभा // छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा जनपद पंचायत में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम आर मेहरा 31 अगस्त को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए अमरवाड़ा के इतिहास में किसी शासकीय सेवक को पहली बार बड़े धूमधाम  दूल्हा रथ में सरकारी कमरा सें श्री मेहरा एवं परिवार को रवार कर जनपद मुख्यालय सभागार तक अतिशबाजी के साथ फटाकों एवं बैंड बाजा की गूंज नाच गाना के  साथ लाया गया। मुख्य सड़क मार्ग सें जब श्री मेहरा के सम्मान में जनपद पंचायत कर्मियों की भीढ और उत्साह और रथ में 62 साल के श्री मेहरा दम्पति को सवार देख राहगीर चौक खाते गये क्या हो रहा श्री मेहरा भी दूल्हे की वेशभूषा में सवार थे जनपद पंचायत गेट द्वार पर महिलाओं के द्वारा अगवानी कर फूलों की पंखुड़ियां से फूलों की वर्षा सें सम्मान किया मानव ऐसा पल लग रहा था किसी दूल्हे की बारात आई हुई है और द्वारचार हो रहा है जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री श्री नागले दम्पति नें आगवानी लेकर तिलक लगाकर गेट प्रवेश कराया गया सभागार कक्ष में पंचायत कर्मी सचिव रोजगार सहायक जनपद कार्यालय के कर्मचारी सहायक यंत्री उपयंत्री क्लर्क से लेकर स्टाफ और सरपंच मीडिया के बंधु स्वच्छ भारत अभियान के कार्यकर्ता मौजुद रहे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त होने जा रहे श्री मेहरा के समस्त परिवार और साथ में कोंडरा पंचायत मे पदस्थ रहे सचिव श्री  तिवारी का परिवार मंच पर आसीन था कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन वंदन के साथ दीप प्रज्वलित कर की गई एक-एक कर फूल माला पहनाकर और बुके देकर श्री मेहरा और तिवारी का स्वागत सम्मान किया गया।


सभागार कक्ष भीड़ से लबालब भरा हुआ था

श्री मेहरा के शासकीय सेवा कार्यकाल  का बखान मंच से कर्मचारियों ने व्या किया वरिष्ठ पत्रकार भाजपा नेता देवेन्द्र जैन ने भी अपने अंदाज सें श्री मेहरा के सम्मान बोला गया कवियों ने सहित्य विधा से सम्मान में पढा काव्य म्युजिकल आर्ट ग्रूप शिवा ठाकुर के द्वारा दी गई शान दान प्रस्तुति दी गई।

17 जून 2022 को रीवा सें स्थानांतरण होकर अमरवाडा जनपद सीईओ का कार्यभार संभाले थे श्री मेहरा 

 अमरवाडा जनपद पंचायत में मात्र 26 माह के शासकीय कार्यकाल में अपने कठोर लीडरशिप और शासकीय कार्यो के प्रति बफादारी नेतृत्व के कारण  सीईओ मेहरा चर्चित थे। अंदाज कठोर था लेकिन दिल साफ था कर्मचारियों से काम कराने का अंदाज ही अलग था विपदा पर कर्मचारियों का सपोर्ट मार्गदर्शन देते रहते हैं शासकीय कार्यो में लेटलतीफ पसंद नही था उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना और अधीनस्थ कर्मचारियों से पालन कराना भलीभांति आता था। श्री मेहरा की दिनचर्या सुबह से लेकर रात तक व्यस्त रहती है स्वयं शासकीय कमरा मे रहकर स्वयं के लिए खाना बनाना बर्तन साफ करना साफ सफाई स्वयं करके कार्यलय के लिए निकलते थे और शाम को वापस आकर फिर भोजन पानी की व्यवस्था करते थे। बेवजह किसी कर्मचारियों को परेशान नही करते थे इसी कारण इतना प्यार और सम्मान मिला सभी उपस्थित जनो  ने श्री मेहरा के लिए उत्तम स्वस्थ एवं खुशहाल समृद्ध जीवन की कामना के साथ जिंदगी का शेष समय परिवार समाज और  समाजसेवा कार्यो में सहभागिता की शुभकामनाएं दीं गई अंत में श्री मेहरा भावुक होकर माईक संभाला और लड़खड़ाती आवाज में जनपद पंचायत परिवार की ओर से दी गई सेवानिवृत्त विदाई पर बोला आपका प्यार अपनत्व सम्मान ने मेरे जीवन के शासकीय कार्यो में बिताये समय को यादगार बना दिया मेरा परिवार मौजुद है उनको भी देखकर सिख लेना चाहिए शेष जिंदगी के पल में  ऐसा ही प्यार सम्मान परिवार से मिले। अंत में जनपद परिवार की ओर से गिफ्ट भेंट किया गया  आभार व्यक्त कर भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी उपस्थित जनो ने भोजन पाया।

कार्यक्रम में उपस्थित सहायक यंत्री नितिन ब्राम्हे उपयंत्री जी एस नागले राजेन्द्र डेहरिया गोटमारे चौधरी वर्मा कार्यलय स्टाफ सचिव सरपंच सहायक सचिव उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments