संतोषी गजभिये बनी कांग्रेस एस.सी. सेल की जिलाध्यक्ष
छिंदवाड़ा // उग्र प्रभा //
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा नगर कांग्रेस एस.सी. सेल की पूर्व नगर अध्यक्ष संतोषी गजभिये की पार्टी में सक्रियता एवं आमजनों की लड़ाई एवं उन्हे न्याय दिलाने के लिये हमेशा संघर्षरत रहने के कारण उन्हे अब महिला जिला कांग्रेस एस.सी.सेल में जिलाध्यक्ष का प्रभार सौंपा है । ज्ञात हो श्रीमती गजभिये पार्टी में वर्षो से जुड़ी हुई है विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी हैं । उन्होेनें अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद नकुलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी , जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी गोविन्द राय, अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष गुरूचरण खरे के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
श्रीमती गजभिये के महिला कांग्रेस अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष बनने पर गुलशन गजभिये, प्रकाश मेहरोलिया, रानूू डेहरिया, राकेश नागेश, रोशन इंगले, भारत डोले, विनायक चन्ने, ममता चोखे, दीपा यादव, ज्योति राय, ज्योति डेहरिया, अम्बिका युवनाती सहित अन्य कार्यकर्ताओं और शुभचिन्तकों ने बधाई प्रेषित की ।