मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
सेवा, स्वास्थ्य और मनोरंजन को समर्पित रहा सीए डे
इस वर्ष छिंदवाड़ा में सीए डे का त्रिदिवसीय आयोजन किया गया
उग्र प्रभा समाचार, छिन्दवाड़ा :प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसकी शुरूआत वर्ष 1949 में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के गठन से हुई। इस बार 77वॉ सीए डे छिंदवाड़ा के सीए असोसिएशन सीपीई चैप्टर के द्वारा बहुत धूमधाम से मनाया गया। असोसिएशन के सचिव डिप्टी कन्वेनर सीए मोहित संचेति ने बताया कि इस वर्ष छिंदवाड़ा में सीए डे का त्रिदिवसीय आयोजन किया गया। इस वर्ष सेवा, स्वास्थ्य और मनोरंजन इन तीन आयामों में आयोजन की परिकल्पना असोसिएशन के अध्यक्ष कन्वेनर सीए सचिन वर्मा ने की। कोषाध्यक्ष सीए विशाल साहू ने जानकारी दी कि पहले दिन स्वास्थ्य आयाम के अंतर्गत सभी सीए सदस्यों ने आपस में क्रिकेट मैच खेला। दूसरे दिन सुबह सेवा आयाम के अंतर्गत सीए असोसिएशन के सदस्यों ने शहर के भिलमा मिल प्राथमिक स्कूल में विद्यार्थियों के उपयोग के लिए वॉटर प्यूरीफायर, स्कूल बैग, स्टेशनरी, कॉपी आदि का वितरण किया। और स्कूल स्टाफ के लिए फर्नीचर भी प्रदान किया गया। इसके साथ असोसिएशन के द्वारा स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। जहां पर नीम, कंजी, पीपल, बादाम, गुलमोहर आदि पौधों का रोपण किया गया और उनकी सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई। इस आयोजन के पश्चात मनोरंजन आयाम के अंतर्गत असोसिएशन के सभी सदस्य पेंच नेशनल पार्क पहुंचे जहां पर एक निजी होटल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। सीए मंयक जैन ने बताया कि आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन छिंदवाड़ा के एक निजी होटल में सभी सीए सदस्य और उनके परिवार के सदस्यों के लिए रात्रिभोजन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने मनोरंजक खेलों का आनंद लिया और पुरूस्कार भी जीते। इसके साथ ही नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा इस अवसर पर हास्य नाटक वो फिर आएगी का मंचन सीए सचिन वर्मा के निर्देशन में किया गया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में सर्व सीए अमरत लालवानी, संयम जैन, प्रियंक अजमेरा, प्रियांश सूर्यवंशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये सीए हुए शामिल
इस सीए डे के आयोजन में सर्व सीए विनोद खंडेलवाल, विराज ठाकुर, शैलेन्द्र अग्रवाल, खुशी अग्रवाल, राहुल बैदमुथा, अंशुल सोनी, अमित बिंद्रा, रूपेश शर्मा, सचिन वर्मा, मोहित संचेति, विशाल साहू, अमरत लालवानी, मयंक जैन, चंदन सूर्यवंशी, सौरभ राय, प्रियांश सूर्यवंशी, प्रियंक अजमेरा, संयम जैन, गगन बत्रा, कल्याण अवारे, इरफान खान, देवदत्त हर्षे, संदेश दुबे, यशस्वी साहू, पार्थ चौरिया, पलाश चौरसिया, उमंग बैदमुथा आदि शामिल हुए।