Head line
दलित एसडीओ राजेन्द्र डेहरिया व कर्मचारी के साथ भाजपा सिवनी विधायक और कार्यकतार्ओं ने की मारपीट
*जलसंसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता को भी फोन करके जमीन में गाडने की दी धमकी*
पेंच नहर का पानी किसानों को सिंचाई सुविधा के लिये समय पर नहीं मिलने पर आक्रोशित हुये विधायक व उनके समर्थक
सिवनी// उग्र प्रभा //
पेंच नहर का पानी किसानों को सिंचाई सुविधा के लिये समय पर नहीं मिलने पर आक्रोशित हुये विधायक व उनके समर्थकों ने 62 वर्ष के एसडीओ राजेन्द्र डेहरिया सहित कार्य करा रहे मेंटना कंपनी के इंजिनियर मयंक कुलश्रेष्ठ व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के साथ साथ मशीनों पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यस्थल की ओर पहुंचे विधायक व उनके समर्थक ----वहीं 4 दिसंबर 2024 कोे ही दोपहर में किसानों को सिंचाई की सुविधा को लेकर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन को ज्ञापन सौंपने के बाद आक्रामक तेवर दिखाकर कार्यकतार्ओं के साथ 39 नंबर मेन केनाल में चल रहे निर्माण कार्य पर पहुंचे। जहां हाल ही में रिटायर्ड हुए पेंच नहर के इंजीनियर आर के डेहरिया और मेंटेना कंपनी के साइड इंजीनियर मयंक कुल श्रेष्ठ ओर उनके कर्मचारियों से मारपीट की ओर मशीनों में तोड़फोड़ की।
अशोक डेहरिया प्रमुख अभियंता को भी जमीन मे गाडने की दी धमकी------
वहीं विधायक व समर्थकों ने इस दौरान जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता अशोक डेहरिया को फोन करके धमकाया। घटना के बाद अब मेंटेना कंपनी ओर जलसंसाधन विभाग के अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं राजेन्द्र डेहरिया एसडीओ मारपीट के कारण घायल होने के बाद छिंदवाड़ा में अपना उपचार कराने के बाद डिस्चार्ज हो गये है। वहीं प्रमुख अभियंता अशोक डेहरिया ने बताया कि अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुये मुझे भी फोन लगाकर धमकी दी गई है।और मुझे मिलने पर जमीन में गाडने की धमकी दी गई
अनुसूचित जाति वर्ग के साथ मेहरा डेहरिया समाज में घटना की हो रही निंदा अनुसूचित वर्ग में बडा आक्रोश
वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के मेहरा डेहरिया सामाजिक ग्रुप में उक्त घटना को लेकर निदां व्यक्त की जा रही है। सिवनी विधायक व उनके समर्थकों के द्वारा 62 वर्ष के एसडीओ राजेन्द्र डेहरिया के साथ मारपीट करने के साथ साथ जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता अशोक डेहरिया के साथ विधायक व उनके समर्थको के द्वारा की गई अमर्यादित भाषा का उपयोग करने को लेकर जानकारी मिलने पर अनुसूचित जाति वर्ग के सोशल मीडिया ग्रूपो में सिवनी विधायक व उनके समर्थकों की निंदा की जा रही है। वहीं इस मामले में सामाजिक विरोध करने की तैयारी व उग्र विरोध प्रदर्शन सडक पर उतरकर विधायक व समर्थकों के खिलाफ अंदोलन किया जायेगा आये दिन अनुसूचित जाति वर्ग पर हमला हो रहे हैं मिल रही धमकियों को लेकर रणनीति बनाई जा रही है