Head line
छिंदवाड़ा की खिलाडी शिवानी पवार ने नेशनल चैम्पियन कुश्ती में दिलाया गोल्ड मेडल
(फाईल फोटो शिवानी पवार)राष्ट्रीय स्तर पर बेंगलुरु में सीनियर नेशनल चौंपियनशिप कुश्ती खेल में 50 किलोग्राम भार वर्ग में मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा जिला की शिवानी पवार विजेता
स्वर्ण पदक जीतकर गौरव बढ़ाया
छिंदवाड़ा // उग्र प्रभा //आज खिलाडियों को देखे तो सबसे ज्यादा धन कमाने वाले खिलाडी भारत में मौजूद है। बडे बडे खिलाडी देश के लिए क्या सोचते है हम नहीं जानते लेकिन हमारे जिले के उमरेठ की महावीर कालोनी में पली बढी पहलवान शिवानी पवार की सोच देखेंगे तो आप खिलाडी और उनकी भावनाएं समझ सकेंगे शिवानी मैडल जीतने के बाद जब इससे पहले आयी थी तब उसने अपनी मां और परिवार की बात की थी गांव की सडक की बात की थी कनाडा से गोल्ड जीतने के बाद आयी शिवानी ने आज देश की बात की सैनिक देश के लिए जान न्यौछावर करने का जज्बा साथ लेकर चलता है तब देश महान बनता है खिलाडी भी उसी जज्बे को लेकर चलता है तब कही दुनिया भर के खिलाडियों के बीच हमारे अभावों में पले खिलाडी अपना परचम लहराते है गांव में जिस घर तक जाने के लिए पक्की सडक न हो उस घर से पल बढकर देश दुनिया के अखाडों में मैडल जीत रही शिवानी पवार ने कहा जब हमारे देश का फ्लैग उपर जाता है तो हमारे लिए राष्ट्रगान बजता है जब पूरा पोडियम हमारे लिए ंखडा होता है तब इतनी खुशी मिलती है मानो दुनिया जीत ली हो इंतजार होता है कब हम पोडियम पर चढे हमारा फ्लैग सबसे उपर हो शिवानी ने इससे भी बडी एक बात कह कहा कि एक लडकी भी सफल हो जाती है तो उसके पीछे हजार लडकियों की जिंदगी बदल जाती है कार्यक्रम में जब पूछा गया कि कौन कौन लडकियां शिवानी पवार बनना चाहती है तब शायद ही किसी छात्रा का हाथ नीचे रहा होगा ओलंपिक में मैडल जीतकर अभाव, मुसीबतों, संघर्षों को सफलता का जामा पहनाओ शिवानी शिवानी पवार जिला छिंदवाड़ा के परासिया तहसील की उमरेठ के ग्राम छाबडी की निवासी है जिन्होंने एमेच्योर कुश्ती संघ छिंदवाड़ा से प्रतिनिधित्व कर बेंगलुरु में सीनियर वर्ग 50 किलोग्राम भार कुश्ती में मध्यप्रदेश से प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर हमारे छिंदवाड़ा जिले का नाम रोशन किया है और मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया एमेच्योर कुश्ती संघ के समस्त पदाधिकारी की ओर से हमारी शुभकामनाएं शिवानी नए सीनियर नेशनल चौंपियनशिप बेंगलुरु में दूसरे दिन जिला एमेच्योर कुश्ती संघ छिंदवाड़ा की 50 ग्राम भार वर्ग में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता समस्त कुश्ती प्रेमियों को भी बहुत-बहुत बधाई राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने पर जिला खेल अधिकारी रामराव नागले एवं इंटरनेशनल पहलवान विक्रम अवार्ड से सम्मानित अज्जू पहलवान नरेद्र शर्मा एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष सोहन वाल्मीकि सचिव मयूर यादव संरक्षक एडवोकेट देवेंद्र वर्मा संदीप कछवाहा कोच कलशराम मर्सकोले रंजीत चंद्रवंशी मनीष चंद्रवंशी श्रीपाल सोलंकी सोनू दुबे शिव पटेल परसराम वर्मा गणेश चौबे राजेश गोहिया सीताराम पहलवान रमेश दादा संतोष राउत पहलवान ब्रजेश कोहरे दिगंबर ठाकरे सिद्दार्थ कराडे प्रदीप पांडे दिलीप मंडराह हरीश बघेल मयूर यादव सहित समाज पदाधिकारी ने हार्दिक बधाई प्रेषित किया है ।
.