Type Here to Get Search Results !

सिवनी जनपद पंचायत सदस्य उप चुनाव में शुभम डेहरिया ने मारी बाजी

0

सिवनी जनपद पंचायत सदस्य उप चुनाव में शुभम डेहरिया ने मारी बाजी 


सिवनी //उग्र प्रभा // सिवनी जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक - 6  उपचुनाव पर क्षेत्रवासियों ने युवा नेतृत्व को मौका दिया और 30 बर्षीय शुभम डेहरिया नें 106 वोट सें जीत दर्ज की। इस जनपद क्षेत्र के अन्तर्गत गराठिया गंगई दिघौरी छुआई घोटी पुसेरा कुदवारी नरेला टिकारी भोंगाखेडा चोर गरठिया आदि गांव शामिल हैं उप चुनाव जीत दर्ज पर जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया का शुरुआती दौर नामांकन प्रकिया से लेकर जनसम्पर्क प्रचार प्रसार और जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका रही  इस जीत पर नव निर्वाचित जनपद सदस्य शुभम के द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया एवं शुभचिंतकों नें भी शुभम डेहरिया की जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ