मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
वाद विवाद स्पर्धा में चांद कालेज के अर्शिल कुरैशी ने प्रथम बाजी मारी।
"अभिव्यक्ति का बिरला अंदाज जग को अपने पक्ष में मोड़ता है": प्रो. अमर सिंह
"छात्र विशुद्ध भाषा की युक्तियों से अभिव्यक्ति का प्रभु बनें": अवधेश तिवारी
"भाषिक संस्कारों की संजीदगी से बढ़कर कोई अलंकार नहीं है ": नेमीचंद व्योम
"वाद-विवाद स्पर्धा तर्कशील कथन को जांचने की अन्तिम कसौटी होती है ": श्रीराम सिंह वर्मा उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद में युवा उत्सव की जिला स्तरीय साहित्यिक गतिविधियों के आयोजन के मुख्य अतिथि चांद नगर परिषद के अध्यक्ष दान सिंह ठाकुर ने जिले के सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि साहित्यिक स्पर्धाएं छात्रों में अंतर्निहित कौशल को निखारकर राष्ट्र के लिए स्वस्थ नागरिक का निर्माण करती हैं। चांद कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष प्रफुल्ल ताम्रकार ने कहा कि साहित्य अवगुणों को परिष्कृत कर सभ्य इंसान बनाने की प्रयोगशाला है। निर्णायक की भूमिका में पूर्व आकाशवाणी उद्घोषक अवधेश तिवारी ने स्पर्धाओं के समीक्षात्मक उद्बोधन में कहा कि भाषाई शुद्धि की समग्र युक्तियों के प्रभुत्व से प्रभाव का प्रभु बना जा सकता है। द्वितीय निर्णायक संस्कृत भाषा के प्रवक्ता नेमीचंद व्योम ने कहा कि भाषिक संस्कारों की संजीदगी से बढ़कर व्यक्तित्व विकास का कोई और अलंकार होता ही नहीं है। तृतीय निर्णायक चांद के पूर्व प्राचार्य श्रीराम सिंह वर्मा ने कहा कि वाद-विवाद स्पर्धा तर्कशील कथन को जांचने की अन्तिम कसौटी होती है। प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति के बिरले अंदाज से संसार को अपने पक्ष में किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रो .यू. के. शुक्ला ने वक्तव्य में प्रामाणिक जानकारी देने, प्रो. रजनी कवरेती ने विचारों की असहमति के स्वागत, प्रो. जी. के. विश्वकर्मा ने सूचनाओं के सही दिशा में प्रेषित करने, प्रो. सकरलाल बट्टी ने प्रश्नों से विषय का उद्घाटन की सामर्थ्य से चेतना वृद्धि, प्रो . सुरेखा तेलकर ने भाषण की प्रस्तुति में अराजकता से बचने, प्रो. सन्तोष उसरेठे ने संशय को गलतफहमियों का जन्मदाता, प्रो. रक्षा उपश्याम ने अपवाहों के जाल से बचने और प्रो. आर. के. पहाड़े ने वक्तृत्व में स्वयं की लगाम अपने हाथ से रखने पर जोर दिया।
प्रश्नमंच प्रतियोगिता के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर में में परेश वर्मा, राकेश मालवीय, प्रमोद गढ़ेवाल और रघुनाथ वर्मा का का विशेष योगदान रहा। जिले भर से पधारे लगभग 80 प्रतिभागियों के सहभागिता सुनिश्चित करने में सन्तोष अमोडिया, सुनील पाटिल, कमलेश चौधरी, नीलेश नाग, नरेश चौधरी, आनंद रजक और श्वेता चौहान का अविस्मरणीय योगदान रहा। संपन्न हुई स्पर्धाओं के अन्तिम परिणामों में नई शिक्षा नीति एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर आयोजित भाषण में कु. मुस्कान लालवानी, कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा प्रथम, कु. इशिता जैन, आइपीएस कॉलेज छिंदवाड़ा द्वितीय और श्रुति शर्मा, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा तृतीय विजेता घोषित हुए। वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय था, सोशल मीडिया के पटल पर सेंसरशिप अनिवार्य होना चाहिए, में पक्ष में अर्शिल कुरैशी चांद कालेज प्रथम, श्रुति शर्मा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा द्वितीय और अर्शिल मुसाहिब खान, शासकीय महाविद्यालय हर्रई तृतीय विजेता घोषित हुए। वाद विवाद प्रतियोगिता में विपक्ष में आईपीएस कालेज की कु. इशिता जैन प्रथम, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा के ओम खोड़े द्वितीय और शासकीय विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा की कु.अमृता सनोडिया तृतीय विजेता घोषित हुए। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शासकीय स्वशासी पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की टीम प्रथम, शासकीय महाविद्यालय बिछुआ और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा की टीमें संयुक्त रूप से द्वितीय और शासकीय महाविद्यालय सौंसर की टीम तृतीय विजेता घोषित हुई।
प्रश्नमंच प्रतियोगिता के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर में में परेश वर्मा, राकेश मालवीय, प्रमोद गढ़ेवाल और रघुनाथ वर्मा का का विशेष योगदान रहा। जिले भर से पधारे लगभग 80 प्रतिभागियों के सहभागिता सुनिश्चित करने में सन्तोष अमोडिया, सुनील पाटिल, कमलेश चौधरी, नीलेश नाग, नरेश चौधरी, आनंद रजक और श्वेता चौहान का अविस्मरणीय योगदान रहा। संपन्न हुई स्पर्धाओं के अन्तिम परिणामों में नई शिक्षा नीति एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर आयोजित भाषण में कु. मुस्कान लालवानी, कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा प्रथम, कु. इशिता जैन, आइपीएस कॉलेज छिंदवाड़ा द्वितीय और श्रुति शर्मा, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा तृतीय विजेता घोषित हुए। वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय था, सोशल मीडिया के पटल पर सेंसरशिप अनिवार्य होना चाहिए, में पक्ष में अर्शिल कुरैशी चांद कालेज प्रथम, श्रुति शर्मा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा द्वितीय और अर्शिल मुसाहिब खान, शासकीय महाविद्यालय हर्रई तृतीय विजेता घोषित हुए। वाद विवाद प्रतियोगिता में विपक्ष में आईपीएस कालेज की कु. इशिता जैन प्रथम, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा के ओम खोड़े द्वितीय और शासकीय विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा की कु.अमृता सनोडिया तृतीय विजेता घोषित हुए। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शासकीय स्वशासी पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की टीम प्रथम, शासकीय महाविद्यालय बिछुआ और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा की टीमें संयुक्त रूप से द्वितीय और शासकीय महाविद्यालय सौंसर की टीम तृतीय विजेता घोषित हुई।