अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में ग्राम रिछेडा में अवेध शराब बिक्री करने बालो के यहा मारी दाबिश
अमरवाड़ा // उग्र प्रभा // थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में अवेध शराब की बिक्री की शिकायत मिलने पर ग्राम पंचायत रिछेड़ा में अमरवाड़ा पोलिस ने मारी दविश और लगभग 10 व्यक्तियों के यह से अवेध कच्छी पक्की शराब की जप्ती कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ग्राम सरपंच सहित ग्राम वासियों ने माना आभार थाना प्रभारी अमरवाड़ा और उनकी टीम द्धारा दविश दे कर की गई कार्यवाही से खुशी जाहिर किए और संबेदशील थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे की कार्यवाही से खुश हुए और कहा की थाना प्रभारी के रहते आगे भी इस तरह कार्यवाही होते रहे तो अवेध। शराब बिक्री करने बालो के हौसले बुलंद कभी नहीं होंगे और गांव में शांति का माहोल बना रहेगा