जिला कलेक्टर छिन्दवाड़ा के आदेशानुसार संकुल केन्द्र पौनार में लगाया गया आधार शिविर
पौनार // उग्र प्रभा // शिक्षा की अलख जगाने एवम छात्र - छात्राओं की सुविधाओं को लेकर छिन्दवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह हमेशा सुर्खियों में रहते है इसी बीच जिला कलेक्टर साहब की प्रत्येक शाला स्तर पर आधार कैम्प आयोजन की पहल प्रत्येक विकासखण्ड की शालाओं पर की जा रही है। कलेक्टर छिंदवाड़ा के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी जी. एस. बघेल के निर्देशन पर ,अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरन धुर्वे, सहायक संचालक शिक्षा एवम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अविनाश दीक्षित तथा संकुल प्राचार्य पौनार विनोद वर्मा के मार्गदर्शन में संकुल स्तरीय आधार शिविर का सफल आयोजन संकुल केंद्र शा0 उच्च0 माध्य0 विद्या0 पौनार में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें पौनार संकुल के अधिनस्थ 37 स्कूलों के 45 छात्र - छात्राओं पंजीयन किया गया जिसमें 27 विद्यार्थियों का आधार त्रुटि सुधार आधार शिविर में किया गया।
छिंदवाड़ा कलेक्टर की इस सराहनीय पहल की विद्यार्थियो के पालको द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।ज्ञातव्य हो कि वरिष्ठधिकारियो द्वारा गठित टीम में अन्तलाल नवरेती , एस पी जंघेला, बलिराज अहांके, जियनलाल ककोडिया, महेश डेहरिया , गुरुप्रसाद वर्मा कियोस्क संचालक का सहयोग प्राप्त हुआ ।