गोटेगांव विधायक ने आभार व्यक्त कर किया धन्यवाद
गोटेगांव//उग्र प्रभा
विगत दिवस मुरदई से बैलखेड़ी मार्ग पर ₹518.95 लाख एवं OB रोड से मुरदरई मार्ग पर ₹510.04 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति होने पर मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल एवं, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ ही विभागीय अधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा, व्यापार में प्रगति और विकास को नई दिशा मिलेगी।