मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा
*पोदार इंटरनेशनल स्कूल में गरबा नृत्य आयोजन*
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती स्वाती चौहान ने किया पुरस्कार वितरण
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा : पोदार इंटरनेशनल स्कूल छिंदवाड़ा में शनिवार दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को गरबा नृत्य का आयोजन किया गया सभी विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं मित्रों द्वारा विभिन्न गरबा गीतों पर अद्भुत नृत्य प्रदर्शन किया गया । गरबा उत्सव में स्कूल की सजावट देखते ही बनती थी,तथा छात्र-छात्राओं एवं आमंत्रित सभी पालकों ने उत्सव का आनंद लिया ।अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया ।अभिभावकों तथा पालकों के आकर्षण का केंद्र विशेष पुरस्कार थे । विद्यालय प्राचार्या श्रीमती स्वाति चौहान द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों का वितरण किया गया । इस गरबा उत्सव के आयोजन में एडमिन ऑफिसर श्री ऋतुराज गोस्वामी द्वारा अद्भुत संचालन व्यवस्था प्रदान की गई, यह कार्यक्रम श्रीमती पूजा टिमोथी के नेतृत्व में संचालित किया गया तथा गरबा नृत्य का शिक्षण स्कूल के नृत्य शिक्षक विक्रम यदुवंशी द्वारा किया गया।