Type Here to Get Search Results !

7 अक्टूबर को देवी जागरण एवं विशाल भंडारा ,जवाहर ग्राउंड, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने

0

7 अक्टूबर को देवी जागरण एवं विशाल भंडारा ,जवाहर ग्राउंड,  कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने 


 छिंदवाड़ा //उग्र प्रभा //(देवेंद्र वर्मा) 

 पत्रकारों द्वारा आयोजित   देवी जागरण 7 अक्टूबर दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जवाहर ग्राउंड में शाम 7 बजे से देवी जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन उपरोक्त पत्रकार संगठनो द्वारा किया गया है। विगत 4 वर्षो से निरन्तर पत्रकार संगठन कार्यक्रम का सफल अयोजन करता आया है।आयोजन कर्ता शुभम सहारे ,राजेश तांत्रिक, जितेंद्र अलबेला , अमन डहेरिया  एवं अखिल सूर्यवंशी  ने बताया कि देवी जागरण के लिए श्री श्री भवानी म्यूजिकल ग्रुप छिंदवाड़ा में पुणे महाराष्ट्र से भजन गायिका सपना वैष्णव, सिवनी जिले से पूजा सनोडिया एवं महाकौशल के व्याख्यात गायिका राखी देव सिंहा तथा सनातनी अर्पणा किशोरी अपनी प्रस्तुति देने के लिए आ रही हैं ।  देवी जागरण एवं विशाल भंडारे को सफल बनाने के लिए शुभम सहारे, राजेश तांत्रिक, जितेंद्र अलबेला, अमन डेहरिया, ऊषा राऊत, रवि वेलबंशी, सुरेंद्र गोनेकर अखिल सूर्यवंशी सहित पूरी टीम ने जी जान से मेहनत की है।

 श्री पिपलेश्वर पूर्व मुखी हनुमान मंदिर दुर्गा उत्सव समिति छिंदवाड़ा सभी भक्तजनों से निवेदन करती है ,कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माता रानी का दर्शन करें एवं देवी जागरण में पुणे महाराष्ट्र , सिवनी से पधारे हुए भजन गायिका द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति का आनंद उठावे तथा भंडारे के रूप में माता रानी का प्रसाद ग्रहण करें ।

Post a Comment

0 Comments