Type Here to Get Search Results !

Murder khulasa:अमरवाडा पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या के आरोपीयो का खुलासा

0

 मामूली विवाद में 04 आरोपियों ने एक युवक की गुप्‍ती मारकर की हत्य 

अमरवाड़ा //उग्र प्रभा 

🩸 *24  घंटे के अंदर किया खुलासा,*

 🩸 *04 आरोपीगणों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार…*

 *संक्षिप्त विवरण :-* 

दिनांक 12.08.2025 *प्रार्थी जीतलाल पिता अर्जुन भारती उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम छुई (अमरवाड़ा)* ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 11.08.25 की दरम्यान रात्रि में परिवार के साथ खाना खा पीकर सो गया था, करीब 11.45 बजे दरवाजा से किसी की आवाज आने पर दरवाजा खोला तभी *लड़का (मृतक) रंजीत उर्फ करन पिता जीतलाल भारती उम्र 26 साल निवासी ग्राम छुई (अमरवाड़ा)* दरवाजे के पास गिर गया, सीने से खून निकल रहा था , पूछने पर बताया कि किसी व्यक्ति ने सीने में बाँये तरफ नुकीले धारदार हथियार से मार दिया हैं, कुछ देर बाद लड़का की मृत्यु हो गई, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नुकीले हथियार से जान से मारने की नियत से लड़के करन को मारकर उसकी हत्या करना, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध *अप.क्र. 640/25 धारा 103(1) बीएनएस* पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 *विवेचना कार्यवाही :-


पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा श्रीमती निवेदि‍ता गुप्‍ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा श्री आयुष गुप्ता के निर्देशन तथा अनु.अधि. (पु.) अमरवाडा श्रीमती कल्‍याणी बरकडें के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र धुर्वे द्वारा मामला गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी/पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, टीम द्वारा चार आरोपीगणों को अलग-अलग स्‍थानों से दबिश/घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, जिनसे घटना के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की गई, जो दिनांक 07.08.25 की शाम को सुमर सिंह यादव अपने साले अतर यादव के साथ मोटर सायकल से जा रहे थे, तब निक्की उर्फ अमित धुर्वे की 07 साल की भांजी उनकी मोटर साइकल से टकराकर गिर गई थी , इस बात पर से नाराज होकर गांव का जीसा भारती और उसका भतीजा रंजीत उर्फ करन भारती ने सुमर यादव और अतर यादव को मारपीट कर दी थी, इसी बात की रंजिश के कारण दिनांक 11/08/25 को सुमर यादव जब अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल ग्राम लकड़ाई जम्होडी गया, तब सुमर सिंह यादव और अतर यादव ने मारपीट की यह बात अपने दोस्त आकाश यादव, निहाल मालवीय को बताया, तब अतर यादव बोला की जीजा उस रंजीत भारती ने उस दिन तुम्हारी और मेरी सबके सामने मारपीट करके गांव में हमारी इज्जत उतार दी हैं, हम उसको मारेंगे तब चारों ने योजना बनाई और तय हुआ कि सुमर यादव और अतर यादव अगर रंजीत को मारेंगे तो रंजीत भारती हमें पहचान लेगा,  इसलिए आकाश और निहाल तुम दोनों उसको मारना, हम तुम्हें उसका घर बता देंगे, फिर निहाल मालवी अपने घर से गुप्ती (धारदार हथियार) लेकर आया, चारों एक ही मोटर सायकल से ग्राम छुई आए, सुमर यादव व अतर यादव दोनों आकाश और निहाल को रंजीत भारती का घर दिखाकर उसके घर से दूर मोटर साइकल लेकर खड़े हो गए फिर आकाश और निहाल ने आवाज देकर रंजीत से दरवाज़ा खुलवाया,  निहाल मालवी ने गुप्ती से रंजीत भारती के सीने में मारकर हत्या करना स्वीकार किया, आरोपीगणों की निशादेही मे घटना के दौरान प्रयुक्त गुप्‍ती, मोटर सायकिल एवं अन्‍य भौतिक साक्ष्‍य विधिवत् जप्त कियें गयें । आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया । 

 ♦️ *मृतक का नाम :-*

करन उर्फ रंजीत पिता जीतलाल भारती उम्र 26 साल निवासी ग्राम छुई (अमरवाड़ा) 

♦️ *जप्त सामग्री  :-*

गुप्‍ती (धारदार हथियार), मोटर सायिकल एवं अन्‍य भौतिक साक्ष्‍य ।

(1) सुमर पिता रमेश यादव उम्र 30 साल निवासी छुई (अमरवाडा),

(2) अतर सिंह उर्फ छोटू पिता रामचंद्र यादव उम्र 26 साल,

(3) आकाश पिता अनिल यादव उम्र 19 साल,

(4) निहाल पिता रवि मालवीय उम्र 19 साल तीनों निवासी लकड़ाई जम्होडी (कुण्डीपुरा)

♦️ *पुलिस टीम  :-*

थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र धुर्वे, उपनि. विजेन्द्र मार्को, राघवेन्द्र उपाध्याय, पंकज राय, सउनि करतार सिंह बघेल, प्र.आर. जयसिंह बघेल, इंद्रजीत ठाकुर, दिनेश यादव, आर. करन रघुवंशी, राजेन्द्र बघेल, संजीव टेकाम, ओमकार कुमरे, अनुज बघेल, सूरज सिंह, संदीप भलावी व सायबर सेल से नितिन सिंह व आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments