Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विशाल पथ संचलन निकला

0

 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विशाल पथ संचलन निकला 

छिंदवाड़ा विजयादशमी के अवसर पर शहर के 5 अलग अलग स्थानों से एक ही समय पर दोपहर 3 बजे पथ संचलन निकले, सभी पथ संचलन अपने तय स्थान से  तय मार्गो से होते हुए एक ही समय पर इंदिरा तिराहा में मिलें, यहां से एक होकर विशाल पथ संचलन दशहरा मैदान पहुंचा विजयादशमी के उपलक्ष्य में पथ संचलन कार्यक्रम दिनांक 06.10.2024 को दोपहर 03.00 बजे निम्नानुसार हुआ  :- जिसका एकत्रीकरण स्थान व रूठ निम्न रहे 

1- लालबाग कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी मैदान से सागरपेशा चौक पी.डब्लू.डी. ऑफिस रोड से देव होटल बस स्टैण्ड होते हुए इंदिरा तिराहा। 

2- चन्दनगांव कृषि विज्ञान केन्द्र से मुख्य मार्ग से होते हुए ई.एल.सी. चौक से सैनिक विश्राम गृह से कलेक्ट्रेट के सामने से से इंदिरा तिराहा। सत्कार तिराहा

3- पुराना साहू ज्वेलर्स के सामने से छापाखाना चौक लक्ष्मी सायकल स्टोर से मेन रोड से गोलगंज यहां से फव्वारा चौक से गायत्री मार्केट एम.एल.बी. स्कूल के पास से ट्रैफिक सिग्नल जेल तिराहा।

4- दादा जी धूनीवाले मंदिर से ब्रिज के नीचे से पवार टी यहां से यातायात थाना से - मलिक नर्सिंग होम से बस स्टैण्ड से इंदिरा तिराहा।

5- नोनिया कोल्ड स्टोरेज से पुराना परासिया नाका से पूजा होटल से- सत्कार चौक से इंदिरा तिराहा।भी पांचो स्थानों से एक ही समय दोपहर 03.00 बजे संचलन निकले एवं इंदिरा तिराहा में सभी एक साथ मिले तत्पश्चात् पोला ग्राउण्ड (दशहरा मैदान) में पथ संचलन समाप्त हुआ। 

Post a Comment

0 Comments