अनुसूचित जाति वर्ग के जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया एवं उनके परिजनों पर हुए प्राण घातक हमला
(सिवनी// बंडोल// उग्र पभा- बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम दिघौरी के निवासी अनुसूचित जाति वर्ग के जिला पंचायत वार्ड क्र१ के सदस्य नितिन डहरिया एवं उनके परिजनों पर धर्मेंद्र पिता चमरु बघेल अनिल बघेल अंगूरी बघेल और उनके रिश्तेदारों द्वारा राड एवं तलवार से किया प्राण घातक हमला । प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन डेहरिया और उनके परिजनों की जमीन पर धर्मेंद्र बघेल उनके परिजन और रिश्तेदार द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया जिस बात को लेकर नितिन डहरिया के परिजनों द्वारा मना करने पर धर्मेंद्र बघेल और उनके परिजनों द्वारा राड एवं तलवार से हमला किया गया जिसमें करन सिंह डहरिया को सर पर गंभीर चोट आई है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सिवनी में चल रहा है एवं जिला पंचायत सदस्य नितिन डहरिया के भी साथ मारपीट किया गया है ।।।।।प्राप्त जानकारी के अनुसार करनसिंह डेहरिया की जमीन धर्मेंद्र बघेल की जमीन से लगी हुई है जिस पर धर्मेंद्र बघेल द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर प्रताड़ित किया जा रहा है।।। गत दिनांक को भी धर्मेंद्र बघेल ने करनसिंह डहेरिया की जमीन पर मक्का रख लिया था जिसे उनके द्वारा मना करने पर धर्मेंद्र बघेल पिता चमरू बघेल अनिल बघेल अंगूरी बघेल एवं उनके रिश्तेदारों ने करनसिंह डहरिया पर राड एवं तलवार से हमला कर दिया जिस पर उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं जिस पर नितिन डहरिया द्वारा घटनास्थल मे बीच बचाव किया गया जिनके ऊपर भी राड से प्राण घातक हमला किया गया जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आई है जिस पर थाना बन्डोल द्वारा धारा 296 115(2) 188(1) 351(2) 3(5) BNS एव 3(1) (द) 3(1)(ध) 3(1) (va) sc st act की धारा पर मामला पंजीबद्ध किया गया है।
भूमाफिया एवं गुंडा प्रवृत्ति का है धर्मेंद्र बघेल दलित वर्ग के लोगो को करता हैं प्रताडित
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र बघेल और उसके परीजन गुंडा प्रवृत्ति के हैं जिन्होंने ग्राम में अनुसूचित जाति वर्ग एवं अन्य लोगों की 8 से 10 एकड़ जमीन पर बलपूर्वक पैसे की दम पर एवं अपने रसूक का फायदा उठाकर ग्राम की ही चार-पांच लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया है पूर्व में भी सन 2017 में इनके द्वारा करन सिंह डहेरिया के भाई पवन डेहरिया पर भी प्राण घातक हमले किए गए थे जिस पर भी बंडोल पुलिस द्वारा इनकी परिजनों पर धारा341 294 323 324 506 34 IPC में मामला पंजीबद किया था जिनका मामला जिला न्यायालय सिवनी में चल रहा है
प्राप्त जानकारी अनुसार उनके ही परिवार के बलराम बघेल अयोध्या बघेल की 5 से 6 एकड़ जमीन पर धर्मेंद्र बघेल अनिल बघेल ने कब्जा कर लिया है।
तथा ग्राम के ही रोहित यादव की जमीन पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
ग्राम के ही शैलेंद्र बघेल की जमीन पर भी इन्होंने कब्जा किया एवं गांव के निवासी शेरू रजक के साथ भी उन्होंने जमीन पर विवाद कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है
अब करनसिंह डहरिया की जमीन पर कब्जा कर प्रताड़ित कर रहा है जिसको लेकर झगड़ा एवं मारपीट की जा रही है