Type Here to Get Search Results !

किसान पुत्र लोकेश डेहरिया 3 दिवसीय भाषा संगोष्ठी में शामिल होने थाईलैण्ड हुए रवाना

0

 किसान पुत्र लोकेश डेहरिया 3 दिवसीय भाषा संगोष्ठी में शामिल होने थाईलैण्ड हुए रवाना 


लोकेश डेहरिया आज 12 वीं एशियाई भाषा संगोष्ठी में शामिल होने के लिए थाईलैंड के लिए रवाना हुए, जहाँ वे  23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक *Internatinal Conference On Austroasiatic Linguistics Payap University, Thailand* में शामिल होंगे और अपने शोध की भाषा *"Deictic Expression in Lanjia Sara Language"* पर  अपना व्याख्यान देंगे। 


लोकेश डेहरिया कृषक  मदन डेहरिया और श्रीमती पदमा डेहरिया के बेटे हैं जो सिमरिया मुल्तानी तहसील अमरवाड़ा, जिला छिंदवाड़ा के निवासी हैं । लोकेश डेहरिया की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय (2008-2015) से संपन्न हुई । उसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस (बी0 एच0 यू0) 2017-2020 में स्नातक की उपाधि इंग्लिश ऑनर्स से पूरी की । तदोपरांत राष्ट्रीय चयन परीक्षा के माध्यम से स्नातकोत्तर हेतु जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली जिसे हम जेएनयू के नाम से भी जानते हैं में दाखिला लिया और लिंग्विस्टिक्स/भाषा से  स्नातकोत्तर की उपाधि 2020-2022 में पूरी की । वर्तमान में लोकेश हैदराबाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से लिंग्विस्टिक/भाषा से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की पढ़ाई कर रहे हैं । 

 लोकेश सुभाष डेहरिया, मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव के भांजे है।। बधाई, शुभकामना देने वालों में मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के मेहरा (ई एन सी, पी डब्ल्यू डी, विभाग, भोपाल), राष्ट्रीय महासचिव श्री सुभाष डेहरिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री के आर झारिया (पूर्व अपर आयुक्त, विक्रयकर, छत्तीसगढ़), राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुश्री कमला डेहरिया, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री श्री एन के दास, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर बी एल डेहरिया, जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजू डेहरिया,श्री नेतराम डेहरिया(शिक्षक), पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री राधेलाल डेहरिया, आदि सभी ने उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और विदेश यात्रा हेतु उन्हें रवाना किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ