ग्राम बाबूटोला मैं संपन्न हुई विशाल जस प्रतियोगिता
अमरवाड़ा // उग्र प्रभा
ग्राम बाबूटोला में 15 एवं 16 तारीख की रात्रि में बड़े धूमधाम से दशहरा मनाया गया जिसमें प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जगह-जगह कार्यक्रम हुए उसमें दुर्गा उत्सव समिति शिव मंदिर फव्वारा चौक में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष की विशाल जस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में मंडल प्रेमियों ने भाग लिया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया सरस्वती जस मंडल खापाभाट छिन्दवाड़ा दूसरा स्थान सतनाम जस मंडल राजोला तीसरा स्थान प्रार्थना संकीर्तन जस मंडल कलकोठी चौथा स्थान सिद्धेश्वरी जस मंडल हिंगपानी पांचवा स्थान जय मां जस मंडल खमरा राजाराम छटवा स्थान शिववीणा जस मडंल माताखेरी सातवां स्थान नवयुवक बालक जसमंडल करबडोल आठवां स्थान जय जस मंडल सालीवाडा नौवां स्थान हरिहर जस मंडल गड़ादरयाव दसवाँ स्थान राधा कृष्ण जसमंडल अमरवाड़ा नें प्राप्त किया इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में दर्शन गण एवं माता रानी के भक्तगण उपस्थित रहे जिसमें मंच संचालन आनंद पटेल एवं अटल जंगल जी के द्वारा किया गया सचिव की भूमिका दुर्गेश वर्मा सतीश वर्मा विजय वर्मा के द्वारा निभाया गया इसमें उपस्थित ग्राम के वरिष्ठ जन श्री श्री राम यादव जी सरपंच श्री रम्मू बड़कुर जी जनपद सदस्य श्री बेनी प्रसाद जांघेल जी पूर्व सरपंच परशराम पटेल जी पारस बंजारा जी श्याम बाडकुर जी प्रकाश पटेल जी सुरेश पटेल जी राजकुमार यादव जी अज्जू पटेल जी मीलेश यादव जी गेंदालाल वर्मा जी एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन और आसपास की जनता जनार्दन मौजूद रहे एवं कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए हमारे मंडल प्रेमी भाइयों समिति की ओर से आपका धन्यवाद।।