पंचतत्व में विलीन हुईं PM मोदी की मां हीरा बा, प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि
उग्र प्रभा समाचार (नीलेश डेहरिया प्रधान संपादक ) - जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी की माँ के निधन की खबर आई... लगा कि आज उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए कहीं रखा जाएगा.फिर जैसा कि अन्य राजनेताओं के परिवार के सदस्यों की मृत्यु में होता है, उसी तरह अंतिम संस्कार किया जाएगा। शाही ढंग। पूरा अंतिम संस्कार का कार्यक्रम राजनीतिक होगा, लेकिन ऐसा सोच कर टेलीविजन पर..... किया ने तब देखा कि मोदीजी और उनके भाई पंकजभाई मोदी परिवार के लोगों के साथ मां के शव को ले जा रहे हैं। सामान्य तरीका। श्मशान भूमि तक पहुंच गए हैं, यानी मध्यम आम लोगों के परिवारों में ऐसी सामान्यता नहीं देखी गई। विश्व का इतना बड़ा नेता अपनी माँ को नार्मल. बांस और घास की अर्थी पर ले जा रहा है... तस्वीर देख कर विश्वास नहीं हो रहा है मानो मोहल्ले या बस्ती में कोई शांत हो गया हो। सच में भूत प्रेत और भविष्य ये सब मोदी जी की मर्जी से ही हुआ है ऐसी अद्भुत शख्सियत को जन्म देने वाली माँ को....शत शत नमन
अहमदाबाद | 30 दिसम्बर पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां उनका शुक्रवार को निधन हो गया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. गुजरात के गांधीनगर में एक श्मशान घाट में साधारण तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया. हीरा बा का शुक्रवार सुबह 3.30 बजे निधन हो गया था. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर लाया गया. जहां पीएम मोदी ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा के निधन की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. 2:58 PM (31 मिनट पहले)पीएम ने कहा, कोई अपने कार्यक्रम रद्द नहीं करेगा- राजनाथ सिंहरजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की मां का निधन हो गया. पीएम मोदी ने सभी से कहा कि कोई अपने कार्यक्रम रद्द नहीं करेगा. वे अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट आए हैं.