पुर्व मुख्यमंत्री उमा भारती छिंदवाड़ा प्रवास में पंहुची जहा भाजपा कार्यकर्ताओं सें मिलकर विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अल्प प्रवास के दौरान छिंदवाड़ा पहुंची जहां स्थानीय सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री दीदी उमा भारती से मुलाकात करते हुए श्री चौधरी चंद्रभान सिंह जी पूर्व केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री रामराव महाले पूर्व विधायक सौसर श्री बंटी साहू जिला भाजपा अध्यक्ष श्री योगेश सादरंग श्री धर्मेंद्र मिगलानी श्री अजब सिंह लोधी श्री अभिलाषा गोहर श्री राजेश बेस श्री लखन वर्मा जिला पंचायत सदस्य श्री डॉ गुलाबराव पांडे सदस्य जनपद पंचायत सौसर श्री गगन गोहेल पूर्व सभापति जनपद पंचायत सौसर श्री देवेन्द्र सूर्यवंशी श्री देवेंद्र वर्मा श्री चौधरी उत्कर्ष सिंह श्री प्रभाकर खड़से श्री के पी दुबे श्री भूषण धुंण्डे श्री शुभम मानकर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे और संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया रात्रि विश्राम के पश्चात लोधी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष अजब सिंह पटेल के निवास खमरा चौरइ पहुंची सामाजिक परिदृश्य पर चर्चा किया इसके पश्चात अन्नपूर्णा लाल चौरई में लोधी समाज का प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा किया और भाजपा नेता करने स्वागत किया और सिवनी बरघाट होते हुए बालाघाट मैं उत्तराधिकारी पुत्र लोकेश लिल्हारे के निवास स्थान पर रुकेंगे दिनांक 29 से 1 जनवरी तक का प्रवास था