अमरवाड़ा के डुंगारिया रैयत गांव में मढई मेला दंगल सम्पन्न
पौनार उग्र प्रभा समाचार (मोनु ठाकुर ) - अमरवाड़ा विकास खंड के ग्राम डुंगारिया रैयत में पहली बार सिद्ध स्थान पर मढई मेला एवं दंगल का आयोजन किया गया जिसमे दूर दराज क्षेत्र सें महिला पुरूष पहलवानो ने पंहुचकर बर्ष कें आखिरी और गांव के पहले दंगल की रोनक बढा दी। क्षेत्रीय आस पास के लोगों के साथ दूसरे जिले सिवनी नरसिंहपुर छतरपुर झांसी से. पहलवान पंहुचे। गांव में स्थित सिद्ध बाबा स्थान पर बकोडी सिवनी बाले बाबा जी के द्रारा मंदिर निर्माण कराया गया। एवं प्रतिदिन बाबाजी के द्रारा दरबार लगाया जाता है। जहा लोग मन्नत लेकर पहुंचते हैं। उन्ही के अथक प्रयास एवं ग्राम वासियों के सहयोग से सिद्ध बाबा स्थान पर पहली बार मढई मेला एवं दंगल का आयोजन किया गया जो सफल रहा।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चम्पालाल कुर्चे, जनपद सदस्य मदन उइके, पुर्व जिला जिला पंचायत सदस्य सरुपलाल इनवाती, जनपद सदस्य सुरेन्द्र भलावी, उग्र प्रभा समाचार संपादक नीलेश डेहरिया, सुखमान उईके सरपंच,हूमदास भलावी, राजाराम डेहरिया, तुलाराम भलावी सचिव, गोपाल भलावी, एवं बहार सें पधारे सरपंच जनप्रतिनिधि आयोजक समिति एवं दर्शक गण मौजूद रहे। निर्णायक के रुप में मदन उइके जनपद सदस्य सहयोगी नकल साहू एवं मंच संचालन अफजल खान पोनार के द्रारा किया गया