Type Here to Get Search Results !

बसपा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में हुआ सम्पन्न

0

बहुजन समाज पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, मुकेश अहीरवार (प्रदेश प्रभारी) की उपस्थिति मे हुआ संपन्न 


छिन्दवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - विशेष अतिथि: ज्ञानेश्वर गजभीये जोन प्रभारी भोपाल विशिष्ट अतिथि एड. सीताराम कटारे जिला प्रभारी छिंदवाड़ा, एम.के. डेहरीया जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा, डॉ.सी एम गेडाम वरिष्ट मार्गदर्शक अब्दुल रब  खान जिला उपाध्यक्ष,जिला महासचव माणिक वानखेड़े ,उमाजी सलाये जिला कोषाध्यक्ष,पुरुषोत्तम मडराह जिला प्रभारी दुर्गा बंशकार पूर्व पार्षद आर्किटेक. संजय सोमकुंवर वरिषर नेता विघ्यन जंगम वरिष्ठ नेता,संजय ढोके विधान सभा प्रभारी:मयूर गजभिये विधानसभा अध्यक्ष सौसर ,श्रीराम पगारे,मनोज रंगारे,रमेश ढोके,अनिल नागदौने, पूनम पगारे,तक्षशिला बंसोड, दिलावर मोटघरे,दीपक चौदरी, कपिल गोलाइत, दिलावर मोटघरे,सुखराम टेकाम,कपिल गोलाइत,बबलू उइके ,संदीप गायकवाड़,दूधिया प्रसाद भलावी,गुरुचरण हेड़ाऊ,नरेश डाहट, वनिता नागदौने, नितिन बागड़े मोरेश्वर रंगारे,अशोक सोमकुंवर, दिलीप गजभिये,सुरेश डोंगरे,रामदास बंसोड,  ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे,




कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ में सदस्य्ता अभियान चलाकर बड़चलकर सदस्य्ता ग्रहण किया,मुख्य अतिथि मोहदय ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे विधान सभा मे पदधिकारी सेक्टर बनाकर बूत लेवल तक जाकर अधिक से अधिक संख्या में सदस्य्ता अभियान चलाकर पार्टी के सदस्य बनाया और आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मध्यप्रदेश में विधानसभा की सीटें जीत कर प्रदेश में सरकार बनाने का संकल्प दिया और आगे कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के अधिकारी कर्मचारियों को परेशान करके उनको सस्पेंड करने का काम कर रही है,ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकने का काम मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाकर करना है,ऐसा संकल्प लिया गया।

Post a Comment

0 Comments