Type Here to Get Search Results !

वन विभाग अमरवाड़ा के द्वारा अनुवर्ती कार्यक्रम मैं मॉडल स्कूल के 120 छात्रों को कराया वन भ्रमण

0


वन  विभाग अमरवाड़ा के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम मैं मॉडल स्कूल के 120 छात्रों को कराया वन भ्रमण


उग्र प्रभा समाचार अमरवाड़ा
वन विभाग पूर्व छिन्दवाड़ा वनमण्डल के अमरवाड़ा रेंज अंतर्गत अनुभूति कार्यक्रम में मॉडल स्कूल के 120 विद्यार्थी को वन भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों को, वनों के महत्व प्राणियों के महत्व एवं वन्यजीवों की आवश्यकता तथा वनों के संरक्षण पर्यावरण एवं महत्व के बारे में समझाया गया l वनों से होने वाले लाभ और हमारे जीवन में वनों की महत्वता के बारे में बताया गया l वनो से हमको पर्यावरण में क्या फायदा है एवं वन्यजीवों के बारे में समझाएं l  बच्चों की वनों के बारे मे प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम अमरवाड़ा क्षेत्र के भुमकाघाटी के जंगल में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मास्टर ट्रेनर के रूप में सेमल रावजी , उप वनमंडल अधिकारी अमरवाड़ा सिद्धार्थ दीपांकर , परिक्षेत्र अधिकारी रामानंद कस्तवार, उप वन परिक्षेत्र अधिकारी दयानंद डेहरिया , वैदेही शरण मिश्रा अरुणेंद्र शुक्ला,   वनपाल वीरेंद्र श्रीवास्तव , सनथ भार्गव , पी एस सीगोतिया, पुनाराम कहार एवं विष्णु ठाकुर एव वन परिक्षेत्र  का समस्त स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं वनों  के बारे में   अवगत कराया गया l

Post a Comment

0 Comments