मध्यप्रदेश अध्यापक संघ के पदाधिकारियों नें नवागत जिला शिक्षा अधिकारी जी एस बघेल का कार्यलय पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - नवागत जिला शिक्षा अधिकारी जी एस बघेल से म.प्र.शिक्षक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजिक कुरैशी,प्रदेश महासचिव भोजनाथ मांडरे , प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र चौरसिया प्रदेश कोषाध्यक्ष शशिकांत शुक्ला प्रदेश सहसचिव सुधीर विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष राजेश डेहरिया,ब्लाक अमरवाड़ा अध्यक्ष अनुज डेहरिया जिला उपाध्यक्ष ब्रज वर्मा अन्य सभी पदाधिकारियों तथा शिक्षकों ने सौजन्य भेंट कर जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा पदभार ग्रहण करने पर बधाई प्रेषित की
एवं जिले में व्यापत शिक्षकों की समस्याओ के संबंध में DEO सर को अवगत कराया गया ओर फिर DEO सर ने कहा की CM लाईन में शिक्षको की बहुत शिकायते हो रही है इसे कम करवाने में मदद करें ताकि जिले का नाम रोशन हो सके ओर हमारा जिला एक अलग छवि बना सके आगे हमनें संघठन के माध्यम से बात रखी कि वर्तमान में शिक्षको के टॉसंफर होने से कई शालाये एकल शिक्षकीय,या शिक्षक विहीन हो गई है जिससे अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है तो उन्होने कहा कि इस संबम्ध में हमने कल ही शिक्षा समिति की बैठक बुलाई है ओर जल्द ही अतिशेष शिक्षकों को समायोजित किया जायेगा आगे सर ने ग्रेडिंग के बारे में छिंदवाड़ा जिले की प्रशंसा की