जिले के वरिष्ठ उपन्यासकार एवं कहानीकार श्री गोबर्धन यादव राष्ट्रीय गोस्वामी तुलसीदास शिखर सम्मान से हुये सम्मानित।
जिले के साहित्यकारों और परिजनों ने दी बधाई और शुभकामनायें
छिन्दवाड़ा//उग्र प्रभा //
08 जुलाई 2025/ जिले के वरिष्ठ उपन्यासकार एवं कहानीकार श्री गोबर्धन यादव गत 6 जुलाई 2025 को निर्दलीय प्रकाशन भोपाल के गोस्वामी तुलसीदास शिखर सम्मान से सम्मानित हुये। निर्दलीय प्रकाशन द्वारा अपने 52वें स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत आभासी अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मान के अलावा राष्ट्रीय शिखर सम्मान से 59 और विश्व साहित्य सम्मान से 52 साहित्यकार, शिक्षाविद और समाजसेवी सम्मानित हुये । जिले के वरिष्ठ उपन्यासकार एवं कहानीकार श्री गोबर्धन यादव को इस सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री यादव के रामकथा पर आधारित 4 खण्डों में उपन्यास प्रकाशित होने के साथ ही विभिन्न कहानी संग्रह और संस्मरण संग्रह प्रकाशित हुये है। इस उपलब्धि पर निर्दलीय प्रकाशन के संस्थापक व संपादक श्री कैलाश श्रीवास्तव 'आदमी' के साथ ही जिले के साहित्यकारों और परिजनों ने उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी हैं ।