अमरवाड़ा, बिछुआ, छिन्दवाड़ा समेत जिले के अन्य विकासखंडों से पहुंची टीमें
छिन्दवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला-छिन्दवाड़ा के तत्वधान में संगठन के चौरई प्रखंड अंतर्गत चांद खंड के ग्राम हरनाखेड़ी में विशाल ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अमरवाड़ा, बिछुआ, छिन्दवाड़ा, चौरई समेत जिले के अन्य विकासखंडों से कबड्डी टीमों ने भाग लिया। विहिप बजरंग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीमें को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार 5001, 2500 तथा 1000 रुपये नकद प्रदान किए जायंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विहिप ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार रघुवंशी, बजरंग दल जिला संयोजक शैलेश यदुवंशी, बजरंग दल जिला गोरक्षा प्रमुख अकाश पवार, सावन गौहर, प्रखण्ड सह गौरक्षा प्रमुख राकेश धुर्वे, अंकित पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।