नेहरू युवा केंद्र जिला नरसिंहपुर (ब्लॉक साईंखेड़ा) की दो दिवसीय ऐथेलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का खेल हुआ भव्य समापन
साईंखेड़ा उग्र प्रभा समाचार - नगर साईंखेड़ा में नेहरू युवा केंद्र जिला नरसिंहपुर ( विकासखंड साईंखेड़ा ) में ब्लॉक स्तरीय महिला पुरुष एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बॉयज कबड्डी , महिला बैडमिंटन ,और गोला फेक , वॉलीबॉल , दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमे वॉलीवाल प्रतियोगिता में कश्मकश चले मैच में केशवानंद क्लब ने चैतन्य विद्यालय को हराया और विजेता रही। पुरुष कब्बडी में धमाकेदार फाइनल मैच में SVIP ने सरस्वती शिशु मंदिर को शिकस्त दी । महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा अंजना राजपूत ने CPA की छात्रा नमामि राजपूत को शिकस्त दी । गोल फेंक प्रतियोगिता में समद खान ने 9.5 मीटर गोला फेक प्रथम रहे ।
प्रतियोगिता में पधारे मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका श्रीमती साधना स्थापक पूर्व विधायक नरेश पाठक , युवामोर्चा जिलाध्यक्ष प्रियांक जैन , डॉ महेंद्र बसेडिया , नगर परिषद साईंखेड़ा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति अग्रवाल , मंडल अध्यक्ष कीरत सिंह पटैल , जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राकेश खेमरिया , जनपद उपाध्यक्ष अनिल पटैल , सुरेंद्र बोहरे , मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ठा दिग्विजय सिंह , नगर परिषद उपाध्यक्ष जितेंद्र पटैल शशिकांत पटैल , पार्षदगण धर्मेंद्र पटैल , मानसिंह मिर्धा , ओमप्रकाश कुशवाहा , रामसुंदर महंत , वरिष्ठ जन संतोष अवधिया , नागेंद्र शर्मा , जनपद सदस्य शुभम पटैल , आशीष तिवारी NYK लेखपाल नरसिंहपुर राजकुमार वर्मा , जनअभियान समन्वयक राममोहन रघुवंशी , महुआखेड़ा सरपंच अजय राजपूत , CM राइज प्रिंसीपल चंद्रकांत विश्कर्मा , मिढवानी प्रिंसिपल धर्मेंद्र वर्मा , मंच संचालक प्रखरवक्ता प्रफुल दीक्षित , सीनियर खिलाड़ी कोच जमनाप्रशाद सिलावट , शेख जग्गू उस्ताद , जीवन लाल सोनी , गजराज सिंह राजपूत , देवेंद्र सिंह राजपूत , पवन राय सोनू अग्रवाल , गुड्डा दुबे , पंकज सोनी , शिक्षण संस्थान से राजेंद्र दुबे , भानुप्रताप राजपूत रामस्वरूप बसेडिया , मनोज राजपूत रामबाबू राजपूत हिमांशु दीक्षित कॉमेंटेटर महेंद्र राजपूत राजवेंद्र पटैल, हमारे साथ ऋषि कहार, हल्के कहार , अकबर , सागर राजपूत , इमरान खान , मंजीत कुशवाहा , विक्रम राजपूत व NYV चंद्रभान साहू , स्वप्निल बड़ारिया व बहुसंख्या में स्कूल छात्र छात्राओं खिलाडी बंधु अन्य सभी वरिष्ठ युवा साथियों के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र साईंखेड़ा मंडल के अध्यक्ष स्वप्निल सोनी के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता का भव्य सफल आयोजन हुआ