भाजपा ग्रामीण मंडल अमरवाड़ा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्म जयंती मनाई गई
अमरवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - भाजपा ग्रामीण मण्डल अमरवाड़ा की मण्डल विस्तारित एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी कि जन्म जयंती पर बैठक सम्पन्न हुई बैठक मे मुख्यमंत्री बक्ता अथिति विधानसभा प्रभारी माननीय उत्तम सिंह ठाकुर जी ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया , पूर्व मंडी अध्यक्ष पंडित बसंत चौबे जी ने भारत रत्न पंडित अटल विहारी बाजपेयी जी के संपूर्ण जीवन परिचय पर प्रकाश डाले , मंच संचालन भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी ने किये आभार रघुनाथ बंजारा ने किया, कार्यक्रम मे बरिष्ठ भाजपा नेता कोमल बंजारा ,हिर्री के सरपंच सीताराम बंजारा,राजाराम चंद्रवंशी, रघुनाथ बंजारा, रामस्वरूप नागवंशी,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणदास छोटू वर्मा,सुनील वर्मा, विलसराम वर्मा, संतोष अहरवार, कंहैया कहार,संतोष साहू,हरिप्रसाद डेहरिया, बालक राम वर्मा, अखिलेश डेहरिया, संदीप वर्मा,निरंजन चंद्रवंशी, सोनू वर्मा,शुधीर पटेल, अर्जुन मालवी,हेतराम बंजारा,अंतोष सरेयाम,रामजी वर्मा,ईश्वर सरेयाम, संदीप वर्मा,विपिन कुसवाह, दिलीप चंद्रवंशी एवं समस्त भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपास्थित रहे ...