शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय सक्रिय प्राणवान कार्यकर्ता शिविर में छिंदवाड़ा जिला के 5 भाई हुए शामिल ।
हरिद्वार/छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में पांच दिवसीय राष्ट्रीय सक्रिय प्राणवान कार्यकर्ता शिविर दिनांक 08 से 12 दिसंबर 2022 में संपन्न हुआ। इस शिविर में मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उप्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, पंजाब सहित 16 राज्यों के जोन, उपजोन, जिला समन्वयक ,जिला प्रभारी सहित सक्रिय 3 हजार से अधिक गायत्री परीजनो ने भाग लिया।
देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या, प्रो. विश्वप्रकाश त्रिपाठी, डॉ. ओ .पी. शर्मा श्री योगेन्द्र गिरी आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। सत्र को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने कहा कि यह अवसर समाज में व्याप्त अंधकार को दूर कर प्रकाशित करने और कुविचारों को मिटाने हेतु प्रेरित किया। उद्घाटन सत्र का संचालन विश्व विख्यात प्रज्ञा पुराण कथा के मर्मज्ञ श्री श्याम बिहारी दुबे ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले इस शिविर में कुल 14 सत्र सम्पन्न होंगे , शांतिकुंज में शिविर को संबोधित करते डाँ चिन्मय पण्ड्या द्वारा युगधर्म,माताजी एवं अखण्ड ज्योति शताब्दी वर्ष और हमारे भावी दायित्व, क्षेत्रीय कार्यक्रमों का स्वरूप एवं भागीदारी, व्यक्ति एवं परिवार निर्माण, युग निर्माण में हमारी भूमिका, संगठन की रीति-नीति जैसे अनेक विषयों पर विशेष यज्ञों द्वारा विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसी के साथ सभी प्रांत के भाईयो द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई मध्यप्रदेश से प्रांतीय समन्वयक आदरणीय श्री राजेश पटेल जी एवम उपजोन्न छिंदवाड़ा की प्रगति रिपोर्ट स्थानीय उपजोन समन्वयक श्री दिनेश देशमुख जी द्वारा प्रस्तुत की गई ।जिसके पश्चात मध्यप्रदेश के विषेश कार्यक्रम पर अनुभूतियां बताने के लिए छिंदवाड़ा के जिला गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना जिला प्रभारी अरूण पराड़कर द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमे गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना,40 दिवसीय साधना,वृक्षारोपण के लिए सभी ने सराहना की इस शिविर में जिला संयुक्त समन्वय समिति के जिला समन्वयक श्री दिनेश देशमुख, सह समन्वयक श्री अशोक कवाडे,जिला गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना जिला प्रभारी,पर्यावरण आंदोलन जिला सह प्रभारी दिलीप धान्दोडे, जिला मंडल प्रभारी मनोज राज आहके द्वारा छिंदवाड़ा जिले का प्रतिन्धित्व किया गया। एवं आगमी 2023 का लक्ष्य निर्धारित किया गया।