Type Here to Get Search Results !

पिता की पुण्यतिथि पर पुत्र दिवांशु और सचिन डेहरिया के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को गर्म कपडा एवं अन्य सामग्री भेट की गई

0

 पिता की छटवी पुण्यतिथि पर पुत्र दिवांशु और सचिन डेहरिया के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र मैं छोटे बच्चों को गर्म कपड़े वितरण किया गया एवं सामग्री 

सिवनी उग्र प्रभा समाचार - आज दिनाँक 14-12-2022 दिन बुधवार को स्व. रामकुमार डहेरिया लुघरवाड़ा की पुण्यतिथि में बड़े बेटे दिवांशु (साजन) डहेरिया बहु प्रीतु डहेरिया, छोटे बेटे सचिन डहेरिया, पत्नि श्रीमती रेखा डहेरिया एवं उनके परिवार की ओर से लूघरवाडा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01ओर 02 मैं लोहे के 2 रेक आलमारी, बड़ी कार्पेट एवं सभी बच्चों को गर्म कपड़े,ओर मफलर* भेट किया गया। 


यह सामान डहेरिया परिवार की ओर से स्व.रामकुमार डहेरिया  की बुधवार को छटवी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भेंट किया गया। इस मौकेपरश्रीमती मधुबघेल(आंगनबाड़ी सुपरवाइजर)श्रीमती रजनी डहेरिया (ट्विटर स्वास्थ्य विभाग)_श्रीमती दुर्गेशनंदिनी संतोष डहेरिया (आशा पर्यवेक्षक)_श्रीमती रामकुमारी जंघेला (आंगनबाड़ी सहायिका)ग्राम की सरपंच श्रीमती सुषमा बघेल श्रीमति रेखा बघेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताहित ग्राम के अन्य महिला पुरूष उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments