Type Here to Get Search Results !

छग की राज्यपाल सुश्री उइके ने सर्किट हाउस में कई आमजनों व जनप्रतिनिधियों सें मलाकात

0

 छग की राज्यपाल सुश्री उइके ने सर्किट हाऊस में की आमजनों व जनप्रतिनिधियों से मेल मुलाकात 


(छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - देवेंद्र वर्मा)
। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने बुधवार को सर्किट हाऊस में जनप्रतिनिधियों व आम लोगों से मेल मुलाकात की। जिले भर से आए जनप्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की। 

लोग व्यक्तिगत तौर पर भी बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर पहुंचे। दुर्गावाहिनी की महिलाओं, रेलवे से जुड़े संगठन, अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठनों, आदिवासी संगठन के लोग सामूहिक तौर पर मुलाकात व चर्चा के लिए पहुंचे। वहीं चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर दौलत सिंह, पूर्व महापौर कांता योगेश सदारंग, नगरनिगम में नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे समेत पांढुर्ना, सौंसर, जुन्नारदेव, दमुआ और परासिया से आए जनप्रतिनिधियों व आमजनों ने सुश्री अनुसुइया से मुलाकात की। समस्याओं के आवेदन लेकर पहुंचे लोगों के आवेदनों को स्वीकार कर सुश्री उइके ने उचित निराकरण का आश्वासन दिया। दोपहर २ बजे से शाम साढ़े ५ बजे तक मेल मुलाकात का दौर जारी रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ