Type Here to Get Search Results !

1 दिसंबर सें निकलेगी शक्ति कलश रथ यात्रा पुरे जिले में होगा भ्रमण

0

 विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह   तैयारी पर विचार विमर्श 1 दिसम्बर से निकलेगी शक्ति कलश रथ यात्रा पुरे जिले में होगा भ्रमण  

 

छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकूंज हरीद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ छिंदवाड़ा में दिपावली मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय उपजोन एवं जिला  समन्वयक दिनेश देशमुख जी , सह समन्वयक अशोक कवाडे जी विकास खंड समन्वयक रमेश श्रीवात्रि गायत्री परिवार ट्रस्ट छिंदवाड़ा के सहायक ट्रस्टी आर के सोनी जी कोषाध्यक्ष के आर भादे जी व्यवस्थाप श्रीमति अनिता राऊत सहित सभी गायत्री परीजनो  की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर  मीडिया एवं गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना जिला प्रभारी अरुण पराड़कर द्वारा बताया की गायत्री शक्तिपीठ में दिपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर आगामी 2,3,4,5 अप्रैल 2023 में विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह छिंदवाड़ा की तैयारी पर विस्तार से चिन्तन किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक आदरनीय देशमुख जी द्वारा बताया की शांतिकंज हरीद्वार से शक्ति कलश रथ यात्रा 1 दिसंबर को जिले के सभी विकास खंड के कार्यक्रम का संदेश देने पहुंचेगा ।इस अवसर पर प्रज्ञा मंडल चंदन गांव,पातालेश्वर, प्रज्ञा पुरम, रोहना कला, बोहना खैरी के भाई बहनों उपस्थिति रही।

      


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ