मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
" हुनर कदर हेतु किसी सिफारिश का मोहताज नहीं होता है": कुलगुरू प्रो इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी
" कर्मठ व्यक्ति आपदा से जूझकर अवसरों का निर्माण करते हैं": एसडीएम प्रभात मिश्रा
" छात्राएं अपने अतुलनीय आत्मविश्वास से सीमित दायरों की दीवार तोड़ें ": डीएसपी भारती जाट
"दक्षता और बेरोजगारी की दुश्मनी उन्हें एक साथ नहीं रहने देती है ": प्रो. वाय. के. शर्मा प्राचार्य पी जी कॉलेज छिंदवाड़ा
"हादसों में पलने वाले आपदा को अवसर में बदल देते हैं": प्राचार्य प्रो.अमर सिंह
"अपनी डिग्री को साबित न करने वाले बेरोजगारी का रोना रोते हैं": प्रो. पी. एन. सनेसर
उग्र प्रभा समाचार ,चांद छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद में जिला रोजगार कार्यालय एवं एनएनआईटी छिंदवाड़ा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जिलास्तरीय रोजगार मेले में कुल 150 छात्रों को जॉब ऑफर किए। मुख्य अतिथि राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के कुलगुरू प्रो. इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि उत्कृष्ट हुनर अपनी कदर खुद करवा लेता है, वह किसी सिफारिश का मोहताज नहीं होता है। एसडीएम चौरई प्रभात मिश्रा ने कहा कि कर्मठ व्यक्ति आपदा से जूझकर अवसरों का निर्माण करते हैं, वहीं अकर्मण्य बहानों की बारिश में बह जाते हैं। एसडीओपी चौरई भारती जाट ने कहा कि छात्राएं अपने अतुलनीय आत्मविश्वास को जगाकर अपने सीमित दायरों की दीवार तोड़कर खुले आसमान में उड़ान भरें। पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा प्राचार्य प्रो. वाय. के. शर्मा ने कहा कि दक्षता और बेरोजगारी में ऐसी दुश्मनी है कि दोनों एक साथ कभी नहीं टिकते हैं। नोडल अधिकारी प्रो. पी. एन. सनेसर ने कहा कि बेरोजगार वे हैं, जो अपनी डिग्री को साबित नहीं कर जॉब न मिलने का रोना रोते हैं। चांद नगर परिषद अध्यक्ष दान सिंह ठाकुर ने कहा कि कम संसाधनों में बेहतरीन परिणाम लाना चांद कालेज की आदत में शुमार हो गया है। प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने कहा कि जो हादसों में पलने वाले अजातशत्रुओं का आफतें अवसर बनकर सम्मान करती हैं। प्रो. जी. एल. विश्वकर्मा ने कहा कि कार्मिक भागीरथी प्रयास कभी भी निष्फल नहीं होते हैं। प्रो. आर. के. पहाड़े ने कहा कि जिसकी कोशिश के हौसले तगड़े होते हैं, दुनिया उसको सलाम करती है।
रोजगार मेले में एयरटेल पेमेंट बैंक ने 11, हिताची ने 16, कान्हा टाइगर फाइनेंशियल सर्विसेज ने 21, चेतन्य माइक्रो फाइनेंस ने 18, आरएफएमआई ने 27, स्टारटेक ने 18, सूद इंफ्रा लिमिटेड ने 11, सामंथा एंटरप्राइजेज ने 20, पेटीएम ने 9 एवं डिलीवरी डॉट कॉम ने 8 छात्रों को अंतिम रूप से जॉब ऑफर करते हुए कुल 159 छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए। कार्यक्रम में बिजेंद्र सिंह ठाकुर, ऋषि वैष्णव, प्रफुल्ल ताम्रकार, शिव श्रीवास एवं मयंक पटेल की गरिमामई उपस्थिति रही। जिला रोजगार अधिकारी माधुरी भलावी, एयरटेल पेमेंट बैंक से हिमांशु ने, आरएफएमआई से नील सिंह यादव ने एवं एनएनआईटी छिंदवाड़ा से विजय कुसुंबे, स्मिता कैथवास, प्रज्ञा मालिया, रवींद्र चौहान, राहुल राय व मनोज पवार ने रोजगार मेले को संचालित करने में महती भूमिका का निर्वहन किया। चांद कालेज से प्रो. रजनी कवरेती, प्रो. लक्ष्मण उइके, प्रो. सकरलाल बट्टी, प्रो. सुरेखा तेलकर, प्रो. रक्षा उपश्याम, संतोष अमोडिया, नीलेश नाग, नरेश चौधरी, आनंद रजक व श्वेता चौहान का विशेष सहयोग रहा। चांद से शिक्षक परेश सिंह वर्मा, राकेश कुमार मालवीय, मिथलेश शर्मा, श्रीमती संध्या साहू, अनिल तागड़े, रघुनाथ वर्मा, डॉ. राजेश साहू, श्रीमती ललिता डहेरिया एवं श्रीमती प्रार्थना जम्होरे ने अपने छात्रों की टीम को कैरियर गाइडेंस हेतु चांद कॉलेज के रोजगार मेले में शिरकत कराई। प्राचार्य प्रो. अमर सिंह द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।