Type Here to Get Search Results !

न्यायधीश गणो की उपस्थिति में अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा का दिवाली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

0

 अधिवक्ता संघ का छिंदवाड़ा में दीपावली मिलन समारोह न्यायाधीश गण एवं अधिवक्ता गण की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न  



(उग्रप्रभा न्यूज छिंदवाड़ा देवेेंद्र वर्मा) 

 छिंदवाड़ा अधिवक्ता गण  प्रति वर्ष की परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी जिला अधिवक्ता संघ के कक्ष में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन  न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागणो की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया एवं अधिवक्ता संघ के सदस्य जिन्हें स्थानीय निकाय चुनावों में विजय श्री प्राप्त हुई है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष एडवोकेट संजय पुन्हार जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट अरुण यदुवंशी जनपद पंचायत सदस्य एडवोकेट कुबेर टेकनकर जनपद सदस्य विनीता परतेती सरेआम नगर पालिक निगम में सामान्य प्रशासन सभापति एडवोकेट राहुल मालवी पार्षद शिवानी बंटी सक्सेना उपसरपंच तरुण माहोरे इस कार्यक्रम में उनका  सम्मान अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा द्वारा दीपावर्ली मिलन समारोह कार्यक्रम में किया गया 


अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा उपाध्यक्ष श्याम कुमार यादव सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण जिला न्यायाधीश सहित न्यायाधीश व अधिवक्तागण उपस्थित रहे दिनांक - 27-10-2022 दिन गुरुवार को  दोपहर 2  बजे किया गया  एडवोकेट सत्येंद्र कुमार वर्मा अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा ने एवं शासकीय अधिवक्ता संगीत श्रीवास्तव ने गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम का संचालन सह सचिव एडवोकेट शक्ति पंड्या ने किया आभार प्रदर्शन एडवोकेट श्याम कुमार यादव ने किया  सभी ने अल्पाहार ग्रहण किया उग्र प्रभान्यूज से जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ