संतोषी अनिल गजभिये को मिला नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष का प्रभार
(उग्रप्रभा न्यूज़ देवेंद्र वर्मा जिला संवाददाता )
छिन्दवाड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी श्री कमलनाथ जी एवं सांसद श्री नकुलनाथ जी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे और जिला महिला कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती किरण चैधरी और मा. कमलनाथ जी के निज सचिव श्री संजय श्रीवास्तव जी की सहमति से श्रीमती संतोषी अनिल गजभिये को नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद का प्रभार सौंपते हुये स्थानीय शिकारपुर में नियुक्ति पत्र सौंपा । श्रीमती गजभिये ने अपने के माध्यम से महिलाओं के हित में कार्य करने और मा. कमलनाथ जी एवं मा. नकुलनाथ जी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया श्रीमती गजभिये की नियुक्ति पर महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण चैधरी, जिला अध्यक्ष गुरूचरण खरे, जिला कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, जिला पंचायत छिन्दवाड़ा अध्यक्ष संजय पुन्हार, नीता साहनी, वंदना नागवंशी अलका शुक्ला,फूलकुमारी जावरे ,संगीता ठाकुर ने बधाई दी है । उग्रप्रभा न्यूज़ से जिला संवाददाता एड.देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा