रोटरी क्लब छिंदवाड़ा द्वारा शनिवार को परासिया रोड स्थित नाहर हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ
(उग्रप्रभा न्यूज़ देवेंद्र वर्मा रिपोर्ट )
छिंदवाड़ा-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी एवम जिले के सांसद नकुल नाथ कें हस्ते फीता काट कर नाहर हस्पिटल में डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के डी आर एफ सी 3040 के रोटे सुशील मल्होत्रा एवम पी डी जी रोटे अतुल गार्गव पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के विशेष उपस्थिति में प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटे संदीप सिंह चंदेल,क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल सचिव विनोद तिवारी ,पूर्व अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नाहर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर विवेक अग्रवाल,डाक्टर प्रवीण नाहर सहित समस्त रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवम मेंबर्स वा शहर के गणमान्य जन इलेक्ट्रानिक एवम प्रिंट मीडिया के बंधु उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने अपने उद्बोधन में कहा की मैं आज अपने रोटरी परिवार के कार्यक्रम में आया हु मै पूर्व में रोटरी क्लब का चार्टर मेंबर रहा हु। जिससे मैं अपने आपको आज भी गर्व महसूस करता हु।उन्होंने रोटरी क्लब को बधाई देते हुए कहा आप लोगो के द्वारा रोटरी डायलेसिस सेंटर की जो शुरुआत की है बहुत ही पुनीत कार्य है। जिले के जरूरतमंद लोग अपना टिटमेंट करवाकर लाभान्वित होंगे। आपको इनकी दुआए मिलेगी और इन्हे आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिलेगी और अच्छा इलाज मिलेगा ।सभी को बहुत बहुत बधाई ।उन्होंने इस अवसर पर कहा की मेरे से जिले के विकाश कार्य में जितना हो सकता है कर रहा हु अच्छी सड़के , जिले में स्थापित उद्योगों से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ यहां की जनता के हित में जो हो सकता है किया हु और कर रहा हु जिसके आप सभी साक्षी है। मैं काम करने में विश्वास करता हु ।उन्होंने मंच से कहा की मैं एक रोटरी परिवार के सदस्य होने के नाते आपके द्वारा सेवा भावी कार्यों हेतु जो सहयोग होगा करूंगा ।कार्यक्रम में प्रदेश से पधारे पी डी जी अतुल गार्गव जी एवम सुशील मल्होत्रा जीने भी रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के सेवा भावी कार्यों में रोटरी डायलिसिस सेंटर से आम जनों गरीबों को जो राहत मिलेगी उसके लिए क्लब के पदाधिकारी के योगदान के लिए सभी को साधुवाद दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम विशेष अतिथियो को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन रोटे राजेश साहू सी ए ने किया एवम आभार डाक्टर विवेक नाहर ने किया।उग्रप्रभा न्यूज़ से जिला संवाददाता एड देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा