Type Here to Get Search Results !

विश्‍वविद्यालय में मनायी गई गुरू पुर्णिमा

0

           मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

राजा शंकर शाह विश्‍वविद्यालय छिंदवाड़ा में मनायी गई गुरू पुर्णिमा  

कार्यक्रम में माननीय डॉ. मोहन यादव  मुख्‍यमंत्री जी  का सीधा प्रसारण ब्रॉडकॉस्‍ट के माध्‍यम से किया गया

 उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : राजा शंकर शाह विश्‍वविद्यालय छिन्‍दवाड़ा में माननीय कुलगुरू महोदय प्रो. आई. पी. त्रिपाठी की अध्‍यक्षता में आज दिनांक 10/07/2025 को गुरू पूर्णिमा मनायी गई। इस अवसर पर राजमाता सिंधिया शासकीय कन्‍या महाविद्यालय छिन्‍दवाड़ा के सेवानिवृत्‍त प्राध्‍यापक डॉ. कामना वर्मा एवं प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय छिन्‍दवाड़ा से सेवानिवृत्‍त प्राध्‍यापक डॉ. मीणा जैन को आमंत्रित कर शॉल श्रीफल से सत्‍कार किया गया। डॉ. कामना वर्मा एवं डॉ.मीणा जैन द्वारा अपने उद्बोधन में पुरातन गुरू शिष्‍य परंपरा का उल्‍लेख किया, साथ ही विश्‍वविद्यालय में मनोविज्ञान विषय प्रारंभ किये जाने का अनुरोध किया। अध्‍यक्षीय उद्बोधन में कुलगुरू प्रो. आई.पी. त्रिपाठी द्वारा अपने उद्बोधन में गुरू के प्रति शिष्‍य के समर्पण, त्‍याग को द्रोणाचार्य एवं एकलव्‍य के उदाहरणों से समझाया  साथ ही महर्षि व्‍यास एवं गौतम बुद्ध के प्रथम उद्बोधन का उल्‍लेख किया। गुरू पुर्णिमा के अवसर पर  विश्‍वविद्यालय के सभाकक्ष में राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में माननीय डॉ. मोहन यादव  मुख्‍यमंत्री जी  का सीधा प्रसारण ब्रॉडकॉस्‍ट के माध्‍यम से किया गया। इस अवसर पर विश्‍वविद्यालय के नवागत कुलसचिव श्री शैलेन्‍द्र कुमार जैन एवं प्रो. युवराज पाटिल का भी शॉल श्रीफल से सत्‍कार किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. जे.के. वाहने द्वारा अभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विश्‍वविद्यालय के सहायक कुलसचिव श्री दशरथ सिंह गौड़, श्री वैदूर्य मणि तिवारी, सुश्री अंजली चौहान, श्रीमती निशा जैन, श्रीमती नीलम यादव, श्रीमती मनीषा नगेश, श्रीमती अंकिता मालवी, श्री मनोज पवार, श्री नुकुल पाल  एवं समस्‍त  कर्मचारी उपस्थित रहें। 

Post a Comment

0 Comments