Type Here to Get Search Results !

वो फिर आएगी ने दर्षकों को खूब हँसाया

0

     मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा

प्रस्तावित ऑडिटोरियम स्थल पर किया नाट्य मंचन

वो फिर आएगी ने दर्षकों को खूब हँसाया 

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिला अपनी सांस्कृतिक गतिविधियां के लिए पूरे देश में पहचाना जाता है। यहां के संगीतकार, नर्तक, रंगकर्मी और अन्य कलाकार राष्ट्रीय मंचो पर अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं। सांस्कृतिक रूप से इतना समृद्ध होने के बावजूद भी छिंदवाड़ा में एक सर्वसुविधायुक्त रंगभवन नहीं है जहां पर सभी विधा के कलाकार अपनी कला का सुविधाजनक मंचन कर अपनी प्रतिभा को निखार सकें। विगत समय में इस ही मांग को लेकर छिंदवाड़ा जिले के सभी विधाओं के कलाकारों ने छिंदवाड़ा ऑडिटोरियम निर्माण समिति का गठन किया था। यह समिति निरंतर रूप से छिंदवाड़ा में सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनवाने के लिए प्रयासरत है। इसके ही अंतर्गत समिति के द्वारा प्रस्तावित ऑडिटोरियम निर्माण स्थल पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इस क्रम में इस रविवार को जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था एवं एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा ने हास्य नाटक वो फिर आएगी का मंचन संस्था अध्यक्ष एवं रंगमंडल गुरू सचिन वर्मा के निर्देशन में किया। अरूसी लेखक एंटोन चेखव द्वारा लिखित इस हास्य नाटक में संस्था की विगत कार्यशाला से प्रशिक्षित कलाकारों गुंजन मेटेकर और पूनम बचले ने अपने शानदार अभिनय से सभी दर्शकों को चकित कर दिया। इन दोनों की संवाद अदायगी और उर्जायुक्त अभिनय की सभी उपस्थित दर्षकों ने सराहना की। साथ ही संस्था के पुराने कलाकार दानिश अली ने अपने अभिनय से पूरे नाटक को बांधे रखा। नाटक में हर्ष यादव, अमजद खान, हर्ष डेहरिया, स्वाति चौरसिया, अमित सोनी, प्रीति जैन शक्रवार, राकेश राज, नीता वर्मा, कुलदीप वैद्य, सुवर्णा दीक्षित, वैशाली मटकर, शेफाली शर्मा, नितिन वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया। नाटक के मंचन में  छिंदवाड़ा ऑडिटोरियम निर्माण समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी तथा दर्षक उपस्थित रहे। मंचन के बाद समिति की बैठक में छिंदवाड़ा में आडिटोरियम निर्माण के लिए आगामी कार्ययोजना पर विचार किया गया और नियमित समय अंतराल में प्रस्तावित आडिटोरियम निर्माण स्थल पर अलग अलग विधा के कार्यक्रम किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम के अंत में रंगकर्मी एवं नाट्यगंगा के सचिव अमजद खान ने आभार प्रदर्शन किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ