लखनऊ गोला गोकर्णनाथ,कवि समागम में सम्मानित हुए शिक्षक मनीष तारण
अमरवाड़ा // उग्र प्रभा // जगत जननी मातेश्वरी एवं जगदेव बाबा की पावन नगरी अमरवाड़ा, की प्रतिष्ठित नागरिक श्री बलराम जैन के सुपुत्र, सर्वगुण संपन्न, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, शिक्षक एवं कवि मनीष जैन तारण.. जो माध्यमिक शिक्षक के रूप में हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ ..आपके द्वारा लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थित तीर्थ क्षेत्र गोला गोकरननाथ में कपिलस फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित, (7 दिवसीय लगातार 150 घंटे कविसमागम) अखिल भारतीय कवि समागम का आयोजन किया गया, जिसमें भारत देश के कोने-कोने से आए, अनेक राज्यों, जिलों ,के कवियों के द्वारा अनवरत 154 घंटे, 16 मिनट 33 सेकंड काव्य पाठ किया गया ,जिसके अंतर्गत 14 प्रदेशों से उपस्थित 678 कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया, साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया, जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, एवं अन्य जगह से नामचीन कवियों के द्वारा गीत, कविता, गजल, के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी गई, अमरवाड़ा के शिक्षक एवं कवि मनीष जैन के द्वारा नशा मुक्ति अभियान, समग्र स्वच्छता अभियान, एवं बेटी बचाओ अभियान, के अंतर्गत कविता का वाचन किया, गया जिससे समस्त कवि समुदाय मंत्र मुक्त हो गया, श्री जैन की इस प्रस्तुति पर कपिलस फाउंडेशन के द्वारा विश्व रिकॉर्ड मैं सहभागिता सम्मान पत्र अंग वस्त्र शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में कुलपति श्री अरुणेश मिश्र, कार्यक्रम संरक्षक विनय तिवारी, विजय शुक्ल रिंकू, आनंद त्रिवेदी, कार्यक्रम संयोजक यतीश चंद्र शुक्ल, पहलाद पटेल, डॉक्टर बीबीधुरिया, आदि ने अपनी अपनी व्यवस्थाएं संभाली,*