मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
जनभागीदारी मद से लगाया गया CCTV कैमरा
चाँद काॅलेज में ध्वजारोहण के पश्चात किया गया CCTV कैमरे का उद्घाटन
उग्र प्रभा समाचार ,चांद छिंदवाड़ा
शासकीय महाविद्यालय चाँद में ध्वजारोहण के पश्चात महाविद्यालय की सुरक्षा को देखते हुए महाविद्यालय में जनभागीदारी मद से लगभग 50000 के CCTV कैमरे का उद्घाटन किया गया जिसमें जनभागीदारी अध्यक्ष प्रफुल्ल ताम्रकार जी कालेज प्राचार्य डॉ अमर सिंह जी युवामोर्चा के अध्यक्ष आदित्य ठाकुर जी महाविद्यालयीन प्रमुख नोवल प्रजापति, युवामोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोनू साहू, महामंत्री अमित चौधरी, विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष गंभीर सिंह विश्वकर्मा, जनभागीदारी समिति के सदस्य मोनू सोलंकी, विशाल चौरसिया, शुभांक विश्वकर्मा, पवित्र जैन और सभी शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।🇮🇳🇮🇳*