अमरवाड़ा ब्लॉक में प्रिपेरटरी रिफ्रेशर कक्षा शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ
अमरवाड़ा उग्र प्रभा - एफ एल एन मिशन अंकुर एवं निपुण भारत शासन के निर्देश अनुसार एफ एल एन प्रशिक्षण प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार जैन, विकासखंड स्त्रोत समन्वय श्री अजय कुमार शर्मा,एवं आठ एमटी के द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें एन ई पी 2020,एवम एन ए एस पर विशेष बल दिया गया। हिंदी विषय के मास्टर ट्रेनर श्री अनुज कुमार डेहरिया,व राजेश बुनकर,गणित के एम टी श्री परमानंद हरिनखेडे एवं गहराज वर्मा अंग्रेजी के एम टी श्री परमानंद शर्मा एवं नरेंद्र इनवाती
पर्यावरण विषय में श्री साधुराम उइके एवं धनेश मर्सकोले सभी मास्टर ट्रेनर भोपाल से छिंदवाड़ा डी आर जी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर विकासखंड में सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया। ट्रेनिंग सफलतम रूप से संपन्न हुई। सभी शिक्षक अपने स्कूल में जाकर प्रिपेरटरी रिफ्रेशर प्रशिक्षण का लाभ बच्चों तक पहुंचाएंगे।