पुलिस अधीक्षक सिवनी को निष्पक्ष कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा
मामला - सुधीर कनौजिया एवं माधव बघेल के बीच हुए विवाद की जांच का
सिवनी//उग्रप्रभा//विगत 22/08/2024 एवं 23/08/2024 को सुधीर कनौजिया एवं सम्पादक सिर्फ हंटर के माधव बघेल के बीच हुए विवाद की निष्पक्ष जांच के लिए बागरी समाज ने। सुधीर एवं माधव बघेल के बीच हुए विवाद को कुछ ओछी मानसिकता के लोगों द्वारा दो समाज के मध्य विवाद का नाम दिया जा जो कि पूर्णतः गलत है। सुधीर (सुधीर मोटर के मालिक) द्वारा माधव बघेल की आल्टो कार के चेचिस में अदला-बदली की गई थी। जिस पर विवाद होने पर सुधीर के भाई भतीजे व अन्य साथियों के द्वारा माधव बघेल के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया कर दिया गया है माधव बघेल का उपचार में नागपुर में जारी है। उक्त मारपीट की जानकारी माधव बघेल के परिवारजनों को जैसे भी प्राप्त हुई वैसे ही आवेश में आकर माधव बघेल के भतीजे, भांजे और भाई के द्वारा सुधीर के साथ मारपीट की गई है। पुलिस द्वारा माधव बघेल के परिवारजनों की गिरफ्तारी कर ली गई किंतु सुधीर के साथियों की आज दिनांक तक ना ही पुछताछ की गई ना ही गिरफ्तारी गई। जिसमें आरोपी सुधीर के द्वारा बाहन के इंजन, मॉडल तथा चेचिस में हेराफेरी की गई है वहीं के अनुसार उसकी यह करतूत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। अपना पक्ष हल्का होते देख सुधीर के द्वारा अपने काले कारनामें को छूपाने हेतु इस विवाद को बघेल बनाम राजपूत किया गया है। इस काले कारनामे में शुभम सिंह हिंदू जिसकी मां स्वयं बघेल समाज से है, की भी मिली भगत है। जिसकी शूक्ष्मता से जांच होना अनिवार्य है जो कि. उक्त विवाद में माधव बघेल के परिवारजनों के विवाद का वीडियो फेसबुक, वाट्सअप पर प्रसारित किया जाकर सम्पूर्ण बघेल समाज को अपशब्द कहे जा रहे है, वहीं दूसरे आरोपी सुधीर, जिसके द्वारा पहले माधव बघेल के साथ मारपीट की गई है उसे शालीन व मृदुभाषी बताया जा रहा है। सुधीर व उसके साथियों के द्वारा की गई मारपीट में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की रिकार्डिंग भी छुपाई जा रही है। इसके साथ ही जो बीडियो सोशल मीडिया में डाले गए है उसमें सुधीर मोटर में 100 से अधिक कार मौजूद है किंतु विवाद होने के उपरांत सभी कारें गायब कर दी गई है।जे इस बात का प्रमाण देखने को मिल रहा है अगर सुधीर जैसा आदमी ऐसा कर रहा है जो कि एक सुनियोजित षडयंत्र का घोतक है। इन कारों में कांट छांट कर बेचा जाने की योजना थी किंतु विवाद होने पर सभी कारों का रफादफा कर दिया गया, जो कि जांच का विषय है।. विगत दिनों सिवनी मुख्यालय में गौकसी, अवैध सागौन परिवहन, अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई व अवैध हथियारों की तस्करी की घटना सामने आई है। जिसमें शिकायत के अनुसार सुधीर एवं शुभम सिंह हिंदू के द्वारा अन्य राज्यों से 20-25 हजार में कारें खरीदकर उनके मॉडल, चेचिस, इंजन आदि में परिवर्तन कर एक-देढ लाख में बेच दी जाती है। इन्हीं कारों का उपयोग संदिग्ध गतिविधियों में किया जा रहा है। जिसकी संघनता से जांच होती है
तो मामला सामने आ जाएगा और जिले की जनता को देखने और सुनने को मिल जाएगा की गुंडागर्दी के प्राण घात हमला साथ-साथ एक संपादक के ऊपर हमला करना यह साबित करता है कि अपने आप को बचाने के लिए ऐसे हिंदू का का सहारा लेना इस बात की सच्चाई दिखाई दे रही है क्योंकि माधव बघेल के द्वारा सुधीर एवं शुभम सिंह हिंदू के इस अवैध व्यापार का भांडाफोड दिया गया था जिस कारण इनके द्वारा संयुक्त रूप से माधव बघेल के उपर प्राणघातक हमला किया गया है। शुभम सिंह हिंदू एक गंभीर अपराधी भी है तथा इसके उपर जिला बदल की कार्यवाही भी प्रचलन में है और इसके द्वारा फेसबुक पर माधव बघेल को मारने की बात कबूल की गई एवं भविष्य में जान से मारने के लिए भी लिखा गया है।
तो सुधीर कनौजिया समाज के कुछ लोगों तथा शुभम सिंह हिंदू के द्वारा अपनी गंदी राजनीति चमकाने तथा झूठी वाहावाही प्राप्त करने के उद्देश्य से इस आपसी विवाद को दो समाज के मध्य विवाद का नाम दिया जाकर सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया है। और सिवनी के बघेल समाज के समस्त नागरिक सहित बिन्दुओं पर जांच कर दोषियों के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने की मांग करते हुए जांच की मांग की है इससे यह साबित होगा की ममला क्या है और सच्चाई सामने आएगी कि सुधीर मोटर्स में क्या-क्या होता है