Type Here to Get Search Results !

अमरवाड़ा मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो को दी भावभीनी विदाई

0

 अमरवाड़ा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दी भावभीनी विदाई 


अमरवाड़ा उग्र प्रभा समाचार
- नगर पालिका परिषद अमरवाड़ा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो के नगर परिषद पसान जिला अनूपपुर स्थानांतरण होने पर आज कार्यमुक्त किया गया। नगर पालिका कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में सीएमओ शशांक आर्मो को स्मृति चिन्ह भेंट कर शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया I विदाई समारोह में जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने कार्यकाल की स्मृतियां ताजा की I आयोजित विदाई समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी सभापति आरिफ साह विनोद साहू कल्पना साहू नीतू पटेल संजू सूर्यवंशी दीपा सूर्यवंशी पार्षद श्रीमती सुशीला शर्मा राजेश अहिरवार राजकुमार वरकडे अर्पित श्रीवास्तव वरिष्ठ नेता यग्नेश शर्मा नितिन तिवारी शैलेंद्र पटेल मुकेश सूर्यवंशी अंकुश साहू नगर पालिका उपयंत्री श्रुति शुक्ला लेखापाल मनोज ठाकुर मनोज जैन अजय यादव सहित सभी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सीएमओ को माय कार क्षेत्र मैं सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ओर भावभीनी विदाई दी l

Post a Comment

0 Comments