Type Here to Get Search Results !

हर्रई विकासखंड के साजवा ग्राम में पेशा एक्ट के तहत समिति गठित

0

 पेशा एक्ट के तहत हर्रई विकासखंड के साजवा ग्राम में समिति गठित



हर्रई उग्र प्रभा समाचार( राहुल डेहरिया ) - आज दिनांक 2/1/2023 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत सलैया बुलाकी के अंतर्गत ग्राम साजवा मैं पेसा एक्ट अधिनियम 15 नवंबर 2022 के अंतर्गत ग्राम सभा बैठक का आयोजन कियाग्राम सभा बैठक में अध्यक्ष चयन एवं ग्राम सभा समिति गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष भारत धुर्वे,सदस्य  कमलाबाई,अरुण यादव, तनशिंग डेहरिया, सुदभंसो सल्लम, ममता सल्लम, सुरेश यादव को समिति में शामिल किया गया। साथ ही ग्राम सभा मैं शांति समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अमर लाल सलाम, सदस्य - भारत यादव, संत कुमार यादव,  सुशील डेहरिया, रानी डेहरिया, निधि डेहरिया,  कीर्ति यादव, ग्राम सभा में वन संपदा एवं नियंत्रण समिति का चयन किया गयाअध्यक्ष - कमलेश सलाम,सदस्य    रामचरण यादव, शंकर डेहरिया,कामता डेहरिया,  पल्लवी डेहरिया,कीर्ति यादव, कुंती डेहरिया, पेसा एक्ट अधिनियम के तहत ग्राम सभा बैठक में ग्रामसभा निधि खाता खुलवाने हेतु आनंद धुर्वे, आशा धुर्वे पेसा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत ग्राम सभा नोडल अधिकारी आरके साहू ग्राम पंचायत सलैया बुलाकी के सरपंच मंगल सिंह एवं सचिव एवं सचिव राजेश राठौर और ग्राम वासी उपस्थित रहे जिसमें पेसा एक्ट अधिनियम के तहत पेसा एक्ट अधिनियम के लाभ एवं अन्य योजनाओं के बारे में समझाया

Post a Comment

0 Comments