3 जनवरी को तीन दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी
उत्तर-प्रदेश उग्र प्रभा समाचार-(नीलेश डेहरिया मुख्य संपादक - 3 जनवरी को तीन दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश प्रवेश करेगी कांग्रेस जनों की भागीदारी के संबंध में आज बृज प्रदेश प्रभारी काग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तोकिर आलम जी ने आगरा में हरियाली वाटिका पर जिला एवं शहर काग्रेस की संयुक्त बैठक में निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगरा के काग्रेसजनों की सहभागिता दर्ज कराएं जो लोग जाना चाहते हैं वह लोग अपनी लिस्ट बनाकर जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष को दे दे और उसके बाद प्रेस को संबोधित करते हुए काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री तौकीर आलम ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पहले पड़ाव में दिल्ली आ चुकी है ।3 जनवरी को लोनी बॉर्डर से गाजियाबाद में प्रवेश करेगी गाजियाबाद भ्रमण करते हुए बागपत शामली. में पद यात्रा रहेगी तीनों जनपदों में सभा होगी और उन्होंने कहा कि एकता सद्भावना व प्रेम का संदेश लेकर राहुल गांधी जी चले हैं चल रहे हैं और जब जनता के प्रेम का संदेश देने का काम कर रहे हैं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं इस यात्रा का ना तो कोई चुनावों से संबंध है सिर्फ इस यात्रा का संदेश है भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करना है। प्रेसवार्ता का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा ने कियाउत्तर प्रदेश काग्रेस कमेटी के सदस्य अजहर वारसी नेअपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम का निवास पर स्वागत किया जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू प्रदेश सचिव विनेश सनवाल प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा जी प्रदेश सचिव अमित सिंह जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे पूर्व विधायक अमर सिंह परमार अश्वनी जैन राम टंडन लक्ष्मी नारायण दिनेश बाबू शर्मा सलीम उस्मानी अश्वनी सत्येंद्र कैम बिट्टू कृष्णा तिवारी शानू खान सचिन चौधरी उमेश जोशी बंटी सिकरवार नरेश सिकरवार रत्ना शर्मा बच्चू सिह आदि सहित सैकड़ों कांग्रेसन उपस्थित थे