ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केन्द्रो की सेवा ठप बने शोभा की सुपारी गर्भवती महिला को प्रसुति कराने के लिए दर दर भटकना पढा
आदेगांव उग्र प्रभा समाचार - मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम खमरिया गुर्जर की एक गरीब महिला परिवार को दर दर भटकना पड़ा डिलीवरी करवाने के चक्कर में लेकिन महिला को डिलेवरी करवाने के लिए नहीं हुये उपस्थित मढ़ी से लेकर आदेगांव स्वास्थ्य केंद्र तक कोई डॉक्टर जिसके कारण गर्भवती महिला की डिलेवरी बीच रास्ते ऐम्बुलेंस में ही हो गई। जबकि कि सरकार द्वारा महिला बाल विकास के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिससे गरीब परिवार को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली महिलाओं को किसी भी तरह से असुविधा ना हो और सुरक्षित डिलेवरी हो सकें जबकि हकीकत यह है कि मढ़ी स्वास्थ्य केंद्र से लेकर आदेगांव स्वास्थ्य केंद्रो में सरकार द्वारा दी जा रही सुख सुविधा को दर किनार करने में कोई कसर नहीं छोडी जा रही है।
जानकारी मिलते ही पत्रकार जब हकीकत स्थिति देखने पहुंचे स्वास्थ्य केन्द्र आदेगांव में मोके पर कोई डॉक्टर डिलेवरी करवाने वाले उपस्थित नहीं थे ना ही कोई आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं श्रुति नागोत्रा a.n.m आदेगांव और अमित श्रीवास्तव फार्मासिस्ट आदेगांव उनसे जानकारी पूछने पर हीला हवाला करते नजर आए अब यह देखना होगा कि सवंधित अधिकारीयों द्वारा बारीकी से जांच कर सख्त से सख्त कार्यवाही आदेगांव एवं मढ़ी स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारीयों पर कर पायेंगे कि नहीं