Type Here to Get Search Results !

कस्तुरबा गाँधी बालिका आश्रम गोरखपुर अधीक्षिका के समर्थन में अभिभावक हुए एकजुट

0

 कस्तुरबा गाँधी बालिका आश्रम गोरखपुर अधीक्षिका के समर्थन में अभिभावक हुए एकजुट

सिवनी उग्र प्रभा समाचार - छपारा विकासखंड के गोरखपुर ग्राम पंचायत में स्थित कस्तुरबा गाँधी बालिका छात्रावास में पदस्थ अधीक्षिका गार्डन के विरोध में कुछ दिन पुर्व में ही जनपद पंचायत अध्यक्ष छपारा कें  साथ कुछ लोगों के द्रारा तहसीलदार छपारा को मुख्यमंत्री के नाम पर अधीक्षिका के विरोध में कुछ बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसका सच पडताल कवरेज  करने के लिए उग्र प्रभा समाचार टीम गोरखपुर स्थित कस्तुरबा गाँधी बालिका आश्रम पंहुची जहा लगभग पहले सें मौजुद 70 पालक मौजुद थे।
जिनके द्रारा बताया गया कि हमारे द्रारा किसी भी प्रकार की शिकायत किसी अधिकारी को नही की गई। न हमारी बालिकाओ के द्रारा हमे किसी प्रकार की शिकायत अधीक्षिका एवं छात्रावास प्रबंधन के खिलाफ  नही बताई गई। यहा की शिक्षा व्यवस्था एवं छात्रावास खान पान आवासीय सुविधाओं सें हमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं है।एक शूर में सभी पालकों के द्रारा मीडिया कर्मियों के सामने अधीक्षिका के समर्थन में आए पालक और छात्रावास में रहने बाली बालिकाओ सें समास्या पुंछी गई तो छात्राओं के द्रारा कहा गया हमारी किसी प्रकार की शिकायत नहीं है। हमे रोज मेन्यू के आधार पर खाना परोसा जाता है। सुबह शाम कोचिंग सुविधा भी छात्रावास में उपलब्ध है। न अधीक्षिका के द्रारा हमें प्रताडित किया जाता है। जब अधीक्षिका सें छात्रावास प्रबंधन के बारे पूंछा गया तो बताया गया 170 आवासीय बालिकाओ का सर्वे सुविधा युक्त आश्रम है यहा एक चौकीदार और चार रसोइया कलेक्टर दर में सेवारत है। कक्षा छटवी सें 12 वी तक की बालिकाओ के लिए शासन सें मान्यता प्राप्त है। इसके पहले कक्षा छटवी सें आठवी तक की बालिकाओ के लिए मान्यता थी। इसी सत्र सें हायर सेकंडरी छात्रावास की मान्यता मिली है

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW