अंबेडकर पार्क के पास दारु भट्टी को लेकर जबरदस्त हंगामा नगर पालिका सभापति और उपाध्यक्ष पहुंचे मौके पर
उग्र प्रभा समाचार - अमरवाड़ा वार्ड क्रमांक 4 में हाथ ठेला यूनियन के समस्त गरीब आशा है प्रीत होकर हाथ ठेला स्टैंड पर संयुक्त रुप से साफ सफाई एवं गोबर से लिप का फूल माला चढ़ाकर लक्ष्मी जी स्थापित कर कर पूजा पाठ की सुबह देखने को मिला की दारू की बोतल और डिस्पोजल और पूजा करने का स्थान दिया कि ऊपर शराब पीने वाले ने अज्ञात लोगों ने बाथरूम कर कर उनकी भावनाओं में ठेस पहुंची इस कारण समस्त हाथ ठेला वाले एकत्रित होकर दारु भट्टी के विरुद्ध वे रोड चक्का जाम करने का प्रयास और विरोध कियाकि दारू भट्टी यहां से हटाया जाए जिससे दारू पीकर दारू की खाली बोतल और डिस्पोजल परम पूज्य बाबा साहब अंबेडकर के पार्क में फेंका जाता है और चखना में लाया हुआ सामग्री भी अंदर पार्क में फेंका जा रहा है जिससे बार-बार मना करने के बावजूद भी बाजू में पानी की डिस्पोजल और चखने की दुकान दारु भट्टी की सहमति से और प्रशासन की सहमति से उसको बार-बार दुकान में लग जाती है किया जिससे स्टैंड के समस्त संगठनों के साथ बार-बार विवाद होता है आज विवादित स्थिति पर नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर मौका पर पहुंचकर
हाथ ठेला यूनियन से मुलाकात कर निरीक्षण किया तो वहां पाया गया जहां से गोबर से लीपा हुआ था वहां दारू की बोतल डिस्पोजल और बाथरूम किया वहां पर पाया गया इसलिए नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने तत्काल हाथ ठेला यूनियन के साथ दारू भट्टी को हिदायत दी आप जल्दी हो सके वार्ड क्रमांक 4 अंबेडकर पार्क के बाजू से लगी हुई दारु भट्टी इसे यहां से हटाई जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिससे बीच रोड बीच मार्केट महिला बच्चे और बुजुर्ग और छात्रों को दारू भट्टी होने से काफी परेशानी होती है और वार्ड क्रमांक 4 की मात्र एक रास्ता है जो निकलती है और बाजू दारु भट्टी खोली गई है महिलाओं को भी आने जाने की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है नगर की जनहित नशा मुक्त अभियान को देखते हुए इसे शहर से 200 मीटर दूर स्कूल पार्क मंदिर समुदायिक भवन ऐसे बीच में दारू भट्टी को नियम के विरुद्ध नगर पालिका से दी हुई दुकान नीलामी से उस दुकान में दारु भट्टी खोल दी गई है समस्त वार्ड क्रमांक 4 एवं 3 के वार्ड वासियों एवं स्टैंड एवं समस्त नगरवासी का विरोध है कि बीच शहर से दारू भट्टी को जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो एक उग्र आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा जिससे प्रशासन जवाबदारी होगी वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद संतोषी दुर्गा वंशकार पार्षद एवं सभापति ने यह कहा कि अगर नहीं हटता है तो वार्ड क्रमांक 4 की महिलाओं के साथ वार्ड क्रमांक 3 की महिलाओं के साथ हाथ ठेला यूनियन के समस्त लोगों के साथ चक्का जाम किया जाएगा जिससे शासन प्रशासन जबाबदार होगा