35 बर्षीय विवाहित युवक नें अज्ञात कारणों सें कुंआ अंदर लगाई फांसी
पौनार उग्र प्रभा समाचार - अमरवाड़ा विकासखंड जिला छिन्दवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पिपरिया मानु निवासी सेहषकुमार पिता स्वर्गीय लेखराम उइके 35 बर्षीय नें अज्ञात कारणों सें गांव के ही एक किसान कें कुंआ में लगाई फांसी।
जब सुबह पानी भरने के लिए खेत में रहने बाले कुंआ मालिक पानी भरने के लिए गया।बल्टी सें बंधी रस्सी दिखी नही तब इधर उधर नजर घुमाया तो कुंआ सें आडी डली मोटी लकडी पर। रस्सी बंधी दिखाई दी। रस्सी की और नीचे झांका तो फांसी सें लटका फंदा दिखाई दिया। तत्काल पहचान करके गांव के लोगों एवं परिजनों को सूचना दी गई। सभी लोग मौका स्थल पर एकत्रित हुए। और अमरवाड़ा पुलिस को सूचना देने के लिए ग्राम कोटवार परिवार के सदस्य को थाना के लिए रवाना किया गया। यह घटना आज सुबह चार से पांच बजे के बीच की अनुमान लगाया जा रहा है।